भोपाल। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (National Health Mission) के प्रभारी कार्यपालन यंत्री ऋषभ कुमार जैन (In-charge Executive Engineer Rishabh Kumar Jain) को जबलपुर लोकायुक्त ने मंगलवार सुबह भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन (Habibganj Railway Station) से 3 लाख की घूस लेते रंगेहाथ पकड़ा है। जैन ने जबलपुर निवासी ठेकेदार से सिवनी जिला अस्पताल में निर्माण कार्य के बिल भुगतान के एवज में रिश्वत मांगी थी।
इंजीनियर (Engineer) ने रिश्वत का पैसा देने के लिए हबीबगंज स्टेशन बुलाया था। जहां लोकायुक्त डीएसपी दिलीप झरबड़े (Lokayukta DSP Dilip Jharbde) की टीम ने सुबह करीब साढ़े सात बजे आरोपी ऋषभ जैन केा रंगेहाथ पकड़ लिया। जैन से ठेकेदार से 2 लाख की घूस एवं एक लाख का चेक रिश्वत के रूप में लिया। उसके चूनाभट्टी निवास पर सर्चिंग चल रही है। साथ ही अन्य ठिकानों पर भी कार्रवाई जारी है। आवेदन चंद्रभान विश्वकर्मा निवासी जबलपुर (Application Chandrabhan Vishwakarma resident of Jabalpur) ने लोकायुक्त में शिकायत की थी। इसके बाद प्रभारी इंजीनियर जैन (Engineer in charge Jain) केा रंगेहाथ पकड़ा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved