इंदौर में एक्टिव मरीज हुए 50 से कम
इंदौर। कोरोना (Corona) को लेकर चल रही राहत बरकरार है और शहर में अब सैम्पलिंग (sampling) भी कम होने लगी है। पहले प्रतिदिन 10 हजार लोगों की सैम्पलिंग की जा रही थी, लेकिन अब इसकी संख्या साढ़े 8 हजार के आसपास पहुंच गई है, जिसमें कल मात्र 4 मरीज ही निकले। वहीं इंदौर जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 50 के अंदर आ गई है।
स्वास्थ्य विभाग (health department) को सैम्पल इक_ा करके लैब तक पहुंचाता है, उसकी प्रतिदिन जांच हो रही है, लेकिन लापरवाही के कारण खारिज होने वाले सैम्पलों की संख्या बढ़ती जा रही है। कल भी 8 हजार 692 सैम्पलों में से 45 सैम्पल (sample) जांच के लायक नहीं बचे और उन्हें खारिज करना पड़ा। यही स्थिति जुलाई माह में कई बार हुई है, जब लगातार सैम्पल खारिज करना पड़े हैं। स्वास्थ्य विभाग आरटीपीसीआर (rtPCR) सैम्पलों की संख्या में भी कमी नहीं कर रहा है और कल 5 हजार 311 सैम्पल आरटीपीसीआर के रहे तो 3 हजार 256 सैम्पल रैपिड एंटीजन टेस्ट के थे। इंदौर में कोरोना संक्रमण (corona infection) का आंकड़ा 0 प्रतिशत पर ही टिका हुआ है। कल हुई जांच में से मात्र 4 मरीज पॉजिटिव आए है, जिसका प्रतिशत भी 0.04 है। राहत की बात यह भी है कि पिछले 20 दिनों में एक भी मौत कोरोना से नहीं हुई है और मौत का आंकड़ा भी 1391 पर टिका हुआ है। कल नेगेटिव मरीजों के साथ-साथ कोरेाना का इलाज करवा रहे 11 लोग भी स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच गए। इसके बाद अब शहर में एक्टिव केस की संख्या मात्र 47 है। इंदौर में कोरोना काल की शुरूआत से अभी तक 1 लाख 52 हजार 949 लोगों में कोरोना (Corona) हो चुका है और आधी आबादी यानि करीब साढ़े 19 लाख लोगों की जांच हो चुकी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved