इंदौर। डॉ. अनिल दशोरे (Dr. Anil Dashore) के साथ हुई धोखाधड़ी (Fraud) के मामले में पुलिस (Police) ने दो बिल्डरों (Builders) के खिलाफ केस दर्ज किया है।
डीएसपी राजीव भदौरिया ( DSP Rajeev Bhadauria) ने बताया कि आलोक नगर कनाडिय़ा रोड (Kanadia Road) निवासी डॉ. अनिलकुमार पिता हुकुमचंद दशोरे की शिकायत की जांच करने के बाद बिल्डर राजीव अग्निहोत्री सहित अशोक जैन निवासी डायमंड कॉलोनी के खिलाफ जालसाजी का केस दर्ज कर लिया है। आरोप है कि दोनों बिल्डरों ने खजराना स्थित निर्माणधीन पुष्परत्न रियल्टी प्रा. लि. में 3 साल के अंदर 7 फ्लैट देने का करार करते हुए अलग-अलग मदों में करीब ढाई करोड़ रुपए ले लिए। शिकायतकर्ता को अभी तक फ्लैट नहीं मिले। दोनों बिल्डर रुपए भी नहीं लौटा रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved