– इंदौर सहित 10 स्टेशनों पर रुकेगी
– लॉकडाउन के बाद पहली यात्रा
इंदौर। रेलवे इंदौर (Railway Indore) से श्रीराम जन्मभूमि (Shri Ram Janmabhoomi) के लिए तीर्थ स्पेशल ट्रेन (Tirth Special Train) चलाने जा रहा है। यह ट्रेन गंगासागर भी जाएगी। इसकी बुकिंग ( Booking ) रेलवे ने शुरू कर दी है। इंदौरक े साथ-साथ 10 स्टेशनों के लोगों को भी इसका फायदा मिलेगा। लॉकडाउन ( Lockdown) के बाद इंदौर से यह पहली बड़ी तीर्थयात्रा हैं। हालांकि इसके पहले भी रेलवे ने रामपथ गमन के नाम पर ट्रेन चलाने की घोषणा की थी, लेकिन लॉकडाउन के कारण उसे निरस्त करना पड़ा था।
कोरोना काल के बाद एक बार फिर इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) ने ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है। इंदौर से पहली ट्रेन अक्टूबर में रवाना की जाएगी, जिसके लिए अभी से बुकिंग शुरू कर दी गई है। आईआरसीटीसी (IRCTC) द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक यह ट्रेन (Train) 19 अक्टूर को रवाना होगी और इंदौर से देवास, उज्जैन, सीहोर, हवीबगंज, होशंगाबाद, इटारसी, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, उमरिया, शहडोल तथा अनुपपुर होते हुए जाएगी। यह ट्रेन (Train) श्रीराम जन्मभूमि के साथ पुरी और गंगासागर की यात्रा भी कराएगी। 10 दिनों में यह यात्रा पूरी होगी। कोविड प्रोटोकाल के नियमों का पालन करते हुए यात्रियों को सेनिटाइजर, मास्क और फेसशील्ड मुफ्त दिए जाएंगे एवं पूरी ट्रेन (Train) को समय-समय पर सेनिटाइज किया जाएगा। इसके साथ ही यात्रा करने वाले प्रत्येक यात्री को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना अनिवार्य होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved