नई दिल्ली।स्टार स्पिनर राशिद खान (spinner rashid khan) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (international cricket) में बीते कई वर्षों से अफगानिस्तान (Afghanistan) का नाम ऊंचा करते आए हैं. 22 वर्षीय राशिद खान अफगानिस्तान के उन चंद क्रिकेटरों में से एक हैं जो अलग-अलग देशों में जाकर टी20 लीग (T20 league) खेलते हैं. राशिद इन लीग में कमाल का प्रदर्शन भी करते हैं. वह आईपीएल (IPL), पीएसएल (PSL), बीबीएल (BBL) जैसी लीग का हिस्सा हैं.
लगातार क्रिकेट खेलने के कारण राशिद को परिवार से दूर रहना पड़ता है. वह बीते 5 वर्षों में सिर्फ 25 दिन ही अपने घर पर गुजारे हैं. इसका खुलासा खुद उन्होंने एक इंटरव्यू में किया.
राशिद खान ने कहा, ‘पिछले पांच सालों में मैंने केवल 25 दिन ही घर पर बिताए हैं. मेरे पास अपनी उपलब्धियों को अपने परिवार के साथ बिताने का वक्त नहीं है क्योंकि मैं काफी व्यस्त रहता हूं. मैं कई बार अपने कारनामे भूल जाता हूं और इससे मुझे काफी दुख होता है. मुझे परिवार के साथ ज्यादा समय नहीं मिलता टलेकिन क्योंकि ये मेरे करियर की शुरुआत है इसलिए इतना संघर्ष करना पड़ता है.’
राशिद ने दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में जाकर अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाया है, लेकिन अबतक वह अपने घर में एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेले हैं.
उन्होंने कहा, ‘मैं जहां भी जाता हूं देखता हूं कि इंटरनेशनल खिलाड़ी अपने घर पर दर्शकों के सामने खेल रहे हैं, उन्हें काफी प्यार मिल रहा है. हम भी अपने देश में यही चाहते हैं. वह लोग क्रिकेट को प्यार करते हैं. हमें घर में सीरीज खेलनी है और यह काफी बड़ी होगी. एक भी जगह खाली नहीं होगी.’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved