नई दिल्ली। ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और उनके पति निक जोनास (Nick Jonas) ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तीन साल साथ रहने का जश्न मनाया है. दोनों ने जुलाई 2018 में अपनी डेट नाइट्स के दौरान क्लिक की गई खूबसूरत थ्रोबैक तस्वीरें साझा कीं. दोनों ही तस्वीरों में कमाल लग रहे हैं. साथ ही दोनों कोजी होते भी नजर आ रहे हैं. फोटो को देखकर दोनों का प्यार साफ जाहिर हो रहा है. अब से कुछ ही घंटे पहले प्रियंका चोपड़ा ने ये तस्वीर शेयर की हैं.
View this post on Instagram
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने तस्वीर शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘मेरा सब कुछ, आज 3 साल हो गए. एक ही समय में लगता है मानो बस कल की ही बात हो, वहीं ऐसा भी लगता है जैसा जमाना बीत गया. मैं तुमसे प्यार करता हूं.’ प्रियंका ने निक जोनस (Nick Jonas) का हाथ थामे तस्वीर शेयर की, जिसमें दोनों बेहद करीब नजर आ रहे हैं. दोनों के चेहरे आपने सामने एक-दूसरे से टच कर रहे हैं. तस्वीर में प्रियंका अपनी रिंग भी फ्लॉन्ट कर रही हैं.
वहीं निक जोनस (Nick Jonas) ने भी एक तस्वीर पोस्ट की है. उन्होंने लिखा, ‘हमें साथ रहते आज तीन साल हो गए.’ इस पर प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने कमेंट में लिखा, ‘पूछने के लिए शुक्रिया जान.’ इस तस्वीर में दोनों एक दूसरे के सामने बैठ कर खाना एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं. दोनों के पीछे बहता पानी दिख रहा है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved