नई दिल्ली । मानसून सत्र (Monsoon session) के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने लोगों से टीका लगवाने (Getting vaccine) की अपील करते हुए कहा कि इस महामारी के खिलाफ बाहुबली (Bahubali) बनने का एक तरीका है, आप अपनी बाहों में वैक्सीन लगवाएं। बारिश के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद छतरी पकड़ संसद पहुंचे ।
उन्होंने लोगों को वैक्सीन के प्रति प्रेरित करते हुए कहा कि मैं आशा करता हूं कि आप सबको वैक्सीन की कम से कम एक ड़ोज लग गई होगी। वैक्सीन बाहु पर लगती है और जब वैक्सीन बाहु पर लगती है तो आप बाहुबली बन जाते हैं। उन्होंने कहा अब तक 40 करोड़ से ज़्यादा लोग कोरोना के खिलाफ लड़ाई में बाहुबली बन चुके हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बाहुबली का नाम लेते ही सोशल मीडिया पर हलचल तेज होने लगी, उनके बयान पर रिएक्शनों की झड़ी लग गई। कोई उन्हें बॉलीवुड का स्क्रिप्ट डायरेक्टर बताने लगा तो कुछ लोग उनके बयान को गैर जरूरी बताते हुए नजर आए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved