img-fluid

उपचुनाव कराने की तैयारी में आयोग

July 19, 2021

  • कलेक्टरों से कहा सालों से जमे अफसरों को हटाएं

भोपाल। प्रदेश में कोरोना नियंत्रित होने के साथ ही चुनाव आयोग ने उपचुनाव वाली सीटों पर चुनाव कराने की तैयारी शुरू कर दी है। आयोग ने उपचुनाव क्षेत्र वाले जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों से कहा है कि क्षेत्र में 3 साल से ज्यादा समय से जमे अधिकारियों को हटाया जाए। प्रदेश में 1 लोकसभा और 3 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव होना है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने खंडवा-बुरहानपुर (लोकसभा क्षेत्र), निवाड़ी, सतना और अलीराजपुर कलेक्टरों को पत्र लिखकर कहा है कि 3 साल से एक ही जगह जमे अधिकारियों को हटाया जाए। चुनाव आयोग के तैयारी शुरू होते ही बीजेपी और कांग्रेस भी एक्शन मोड में आ गए हैं। भाजपा में संगठन के नेता चुनाव क्षेत्रों का दौरा कर फीडबैक ले रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उपचुनाव वाले जिलों के दौरे शुरू कर दिए हैं। पिछले हफ्ते वे खंडवा लोकसभा क्षेत्र में आने वाले बुरहानपुर जिले के दौरे पर गए थे। वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ आज से बैठकों का दौर शुरू कर रहे हैं।

कोरोना की वजह से खाली हुई चारों सीट
प्रदेश में कोरेाना की वजह से ही एक लोकसभा एवं तीन विधानसभा सीट खाली हुई हैं। खंडवा सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के निधन के बाद यह लोकसभा सीट खाली है। कोरोना संकट को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने खंडवा लोकसभा का उपचुनाव टाल दिया था, लेकिन इसके बाद कोरोना से निवाड़ी पृथ्वीपुर से कांग्रेस विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह, जोबट से कांग्रेस विधायक कलावती भूरिया और रैगांव से भाजपा विधायक जुगल किशोर बागरी का निधन हो गया। अब लोकसभा के साथ इन 3 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव की तैयारी तैयारियां प्रारंभ हो गई हैं।

Share:

कोरोना की तीसरी लहर : सरकार ने शुरू की तैयारी, जीवन रक्षक दवाओं का बन रहा एक महीने का स्टॉक

Mon Jul 19 , 2021
नई दिल्ली। देश में कोविड-19 की तीसरी लहर को देखते हुए केंद्र सरकार ने आवश्यक कोविड-19 दवाओं जैसे रेमडेसिविर और फेविपिराविर का 30-दिवसीय बफर स्टॉक करने का निर्णय लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जीवन रक्षक दवाओं के अलावा सरकार पैरासिटामॉल, एंटीबायोटिक दवाएं और विटामिन जैसी सामान्य दवाओं व सप्लीमेंट्स को फिर से संचित […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved