img-fluid

महामारी भूल, रालामंडल 1500 तो तिंछाफाल, पातालपानी और जामगेट में हजारों पहुंचे

July 19, 2021

इंदौर। जिला प्रशासन द्वारा बार-बार भीड़ नहीं जुटाने की चेतावनी के बावजूद इंदौर के लोग शनिवार और रविवार को हजारों की संख्या में पर्यटन स्थलों पर पहुंचकर मस्ती करने में मशगूल रहे। रालामंडल अभयारण्य में रविवार को जहां 1123 पर्यटक पहुंचे, वहीं शनिवार को 320 लोग गए थे। अभयारण्य में प्रति व्यक्ति 20 रुपए टिकट लग रहा है। इस हिसाब से 2 दिनों में एंट्री के ही कुल 28 हजार 860 खजाने में आए। इसी प्रकार महू, मानपुर और चोरल क्षेत्र के चोरल डेम, कुशलगढ़, पातालपानी, जामगेट, बाचू पॉइंट, मेहंदीकुंड एवं बामनिया कुंड सहित अन्य पर्यटन स्थलों पर भी हजारों की संख्या में लोग पहुंचे।


जू में उमड़े 12 हजार दर्शक
कल जू में भी दिनभर में 12 हजार दर्शक पहुंचे। व्हाइट टाइगर और पक्षी विहार इन दिनों जू का खास आकर्षण है, जिसके चलते बच्चों से लेकर बड़ों की टीम जू में पहुंच रही है। इससे पहले भी छुट्टियों के दिनों में जू में काफी लोग आए थे। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए कई बार जू में लगे माइक से अनाउंसमेंट भी करना पड़ा।


Share:

उपचुनाव कराने की तैयारी में आयोग

Mon Jul 19 , 2021
कलेक्टरों से कहा सालों से जमे अफसरों को हटाएं भोपाल। प्रदेश में कोरोना नियंत्रित होने के साथ ही चुनाव आयोग ने उपचुनाव वाली सीटों पर चुनाव कराने की तैयारी शुरू कर दी है। आयोग ने उपचुनाव क्षेत्र वाले जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों से कहा है कि क्षेत्र में 3 साल से ज्यादा समय से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved