इंदौर। इंदौर में आयोजित बेटी की शादी (Marriage) के बाद उसे विदा कर लौट रहा एक परिवार कल देर रात किशनगंज (Kishanganj) के समीप सडक़ हादसे (Road Accident) का शिकार हो गया। सभी लोग एक टवेरा कार (Tavera Car) में सवार थे, जो गुजरखेड़ा (Gujarkheda) की ओर से आ रही इंडिगो कार से जा भिड़ी। इसमें आठ लोग घायल हो गए, जिन्हें निजी अस्पताल (Hospital) में दाखिल कराया गया।
मिली जानकारी के अनुसार घटना रात पौने बारह बजे की बताई जा रही है, जब मद्रासी मंदिर (Madrasi Temple) के पास पलसीकर कालोनी महू (Palsikar Colony Mhow) निवासी अशोक मौर्य, अनीता मौर्य, निर्मलादेवी, उनकी बहन पारूल तथा मामा दिनेश टवेरा कार (Tavera Car) से घर लौट रहे थे। इसी बीच वेटरनरी कॉलेज (Veterinary College) के सामने टवेरा की सामने से आ रही इंडिगो कार से भिड़ंत हो गई, जिसके कारण इन पांचों के अलावा इंडिगो कार चला रहे इंदौर निवासी विशेष राठौर, उनकी पत्नी संगीता राठौर तथा बेटा विज्ञांस घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि कल महू (Mhow) निवासी नीतू मौर्य की शादी (Marriage) इंदौर में थी, जिसमें शामिल होने के लिए उसका परिवार यहां आया था। बेटी Daughter() की विदाई (Farewell) के बाद जब मां और अन्य लोग लौट रहे थे, तभी रास्ते में यह हादसा हो गया। किशनगंज (Kishanganj) पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। मामले में जांच की जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved