img-fluid

सब्जी मंडी के नए मार्केट पर बनाया विशालकाय म्यूरल

July 19, 2021

इंदौर। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट (Smart City Project) के तहत नंदलालपुरा सब्जी मंडी (Nandlalpura Vegetable Market)  क्षेत्र में व्यापारियों के लिए नई बिल्डिंग (Building) बनाने का काम लगभग पूरा हो चुका है। आंतरिक हिस्सों में कुछ छोटे-मोटे कार्य पूरे किए जा रहे हैं। मार्केट की विशालकाय दीवार पर अब आकर्षक म्यूरल (Mural)  बनाया गया है, जिससे पूरी बिल्डिंग (Building) और आसपास के परिसर की खूबसूरती निखर गई है। इसके साथ-साथ कबाड़ से विभिन्न सामग्रियां बनाने का काम एनजीओ की टीमों के माध्यम से किया जा रहा है। कुछ हाथी और खेल उपकरणों के साथ-साथ उद्यानों के लिए विशेष प्रकार के गमले बनाए जा रहे हैं।
नगर निगम (municipal Corporation) ने नंदलालपुरा सब्जी मंडी क्षेत्र (Nandlalpura Vegetable Market) में कई कार्य शुरू किए थे, जिनमें पुराने ज्योतिबा फुले मार्केट को तोडक़र नई दुकानें बनाई गई थीं और दुकान आवंटन के बाद मार्केट पूरी तरह संचालित हो रहा है। इसके पास खाली जमीन और दत्त मंदिर के हिस्से में मार्केट का निर्माण किया गया है। यह निर्माण कार्य अब लगभग पूर्णता की ओर है। आंतरिक हिस्सों का काम पूरा करने के बाद बिल्डिंग (Building) के बाहरी हिस्से में खाली पड़ी दीवार पर म्यूरल बनाने का काम काफी दिनों से चल रहा था। इसके लिए सात कारीगरों की टीम लगाई गई थी, जिन्होंने मचान बांधकर अब म्यूरल बनाने का काम पूरा किया है। इनमें दो से तीन कारीगर अन्य शहरों के हैं। अधिकारियों के मुताबिक म्यूरल बनने से वहां आसपास का नजारा ही बदल गया है और जल्द से जल्द बिल्डिंग (Building) के आंतरिक हिस्सों का काम पूरा करने के बाद दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया लॉटरी पद्धति से की जाएगी।

Share:

राजेंद्रनगर थाने में दर्ज हुई एफआईआर

Mon Jul 19 , 2021
इंदौर। रात को राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र (rajendra nagar police station area) में एक किशोरी (teenager) की रिपोर्ट ( report) पर असलम (aslam) नामक युवक पर शोषण (exploitation) का मामला दर्ज किया गया है। किशोरी (teenager) एक बार तो असलम के साथ चली गई थी, लेकिन वह अपने दस्तावेज (document) लेने घर आई तो परिजन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved