• img-fluid

    हाई हील्स और मिनी ड्रेस में Nia Sharma ने किया भांगड़ा, देखें वीडियो

  • July 19, 2021

    मुंबई। टीवी एक्ट्रेस(TV Actress) निया शर्मा (Nia Sharma) अपने बोल्ड अंदाज(Boldness) के लिए जानी जाती हैं. आए दिन वो अपने फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर (Share video) करती रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिसे देख फैंस अपना दिल लुटा रहे हैं.

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Nia Sharma (@niasharma90)

    निया शर्मा (Nia Sharma) का एक वीडियो फैंस के बीच काफी पसंद किया जा रहा है. यह एक रील वीडियो है, जिसमें उन्हें भांगड़ा करते देखा जा रहा है. निया शर्मा (Nia Sharma) यहां पलक झपकते ही कपड़े बदलती नजर आ रही हैं. एक लुक में निया शर्मा (Nia Sharma) बिना मेकअप के दिख रही हैं. जबकि दूसरे लुक में वह फुल-ऑन मेकअप और स्टाइलिश ड्रेस में नजर आ रही हैं. तीसरे लुक में उन्होंने फैदर वाली व्हाइट कलर की बॉडी कॉन ड्रेस पहनी हुई है.



    वीडियो के बैकग्राउंड में पंजाबी सॉन्ग ‘तू नी बोलदी’ सुनाई दे रहा है, जिस पर निया शर्मा (Nia Sharma) खूब बिंदास और मस्तमौला होकर भांगड़ा कर रही हैं. अब फैंस निया के इस अंदाज को भी काफी पसंद कर रहे हैं. बता दें कि निया ने ‘काली’ और ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ जैसे टीवी सीरियल्स के जरिए दर्शकों के बीच पहले ही अपनी खास जगह बना ली है. इसके अलावा वह ‘खतरों के खिलाड़ी’ और ‘जमाई राजा’ जैसे शोज में भी दिख चुकी हैं.
    एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें ‘एक हजारो में मेरी बहना है’, ‘इश्क में मरजावां’, ‘जमाई राजा’, ‘नागिन 4’ में देखा जा चुका है. वहीं हाल ही में निया और रवि दुबे की वेब सीरीज ‘जमाई 2.0’ रिलीज हुई थी. इस वीडियो में दोनों को रोमांटिक अंदाज में देखा गया है. फैंस को दोनों की जोड़ी काफी पसंद आई.

    Share:

    टोक्यो ओलंपिक में चार खेलों का होगा पदार्पण, पहली बार स्केटबोर्ड और सर्फिंग शामिल

    Mon Jul 19 , 2021
      नई दिल्ली। कोविड-19 (Covid19) से प्रभावित टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में चार खेल पदार्पण करेंगे. ये खेल स्केटबोर्ड, सर्फिंग, स्पोर्ट्स क्लाइंबिंग और कराटे हैं. ओलंपिक (Olympics) में इस बार 339 पदक दांव पर लगे होंगे. पहली बार ओलंपिक कार्यक्रम में स्केटबोर्ड और सर्फिंग को शामिल किया है, जिन्हें 2024 पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved