• img-fluid

    Usha Thakur बोलीं, उनके साथ Selfie लेने के लिए चुकाने होंगे 100 रुपये

  • July 19, 2021

    भोपाल। मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार (Shivraj Government) मंत्री उषा ठाकुर (Usha Thakur) का कहना है कि जो भी उनके साथ अब सेल्फी (Selfie) लेना चाहता है, उसे 100 रुपये चुकाने होंगे. उनका कहना है कि सेल्फी (Selfie) की वजह से उनको कार्यक्रम में पहुंचने में देर हो जाती है, इसलिए अब से जो सेल्फी लेना चाहता है, तो उसे 100 रुपये पार्टी फंड में जमा कराने होंगे.

    राजधानी भोपाल से करीब 250 किलोमीटर दूर खंडवा में मीडिया से बात करते हुए मध्य प्रदेश में संस्कृति मंत्रालय संभाल रहीं उषा ठाकुर ने कहा, “सेल्फी की वजह से बहुत समय बर्बाद होता है और कई बार इस कारण कार्यक्रमों में देरी से पहुंचते हैं. इसलिए संगठनात्मक दृष्टि से अब जो भी सेल्फी लेना चाहता है, तो उसे बीजेपी की लोकल मंडल यूनिट में 100 रुपये जमा कराने चाहिए.”


    इससे पहले 2015 में बीजेपी नेता कुंवर विजय शाह ने भी कहा था कि जो लोग उनके साथ सेल्फी खिंचवाना चाहते हैं, उन्हें इसके लिए 10 रुपये देना चाहिए.

    उन्होंने ये भी कहा कि वो अब से बुके (गुलदस्ता) की जगह किताबें एक्सेप्ट करेंगी. उनका कहना है कि भगवान विष्णु को ही फूल चढ़ाए जा सकते हैं, क्योंकि उनमें लक्ष्मी का निवास है.

    उन्होंने कहा, “फूलों में देवी लक्ष्मी का निवास है, इसलिए भगवान विष्णु के अलावा कोई भी ऐसा नहीं है जो साफ और बेदाग हो, इसलिए मैं फूल स्वीकार नहीं कर सकती. इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) ने भी कहा था कि बुके की जगह बुक देनी चाहिए.”

    Share:

    रूस समेत पांच देश बढ़ाएंगे कच्चे तेल का उत्पादन,OPEC ने दी मंजूरी

    Mon Jul 19 , 2021
    दुबई। ओपेक (OPEC) और सहयोगी देशों ने उन पांच राष्ट्रों में कच्चे तेल के उत्पादन को बढ़ाने पर सहमति (Agreed to increase crude oil production in five nations) व्यक्त की है, जिन पर पूर्व में इस संबंध में रोक लगाई गई थी। बता दें कि कुछ दिनों पहले UAE ने उत्पादन बढ़ाने की मांग की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved