img-fluid

दतियाः यह कोरोना काल में पत्रकारों द्वारा किए गए कार्यों का सम्मान हैः डॉ. मिश्र

July 19, 2021

दतिया। प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कहा कि पत्रकारों का जो आज सम्मान किया जा रहा है वह कोरोना काल के कठिन दौर में पत्रकारों द्वारा किये गए कार्यों का सम्मान है। उन्होंने यह बात रविवार को दतिया में समाजसेवी डॉ. राजू त्यागी द्वारा आयोजित पत्रकार सम्मान समारोह के कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कही। उन्होंने इस मौके पर पत्रकारों एवं जिला जनसम्पर्क कार्यालय दतिया के अधिकारी एवं कर्मचारियों का भी सम्मान किया।

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कहा कि कोरोना काल के दोनो चरणों में अपने एवं अपने परिवार की परवाह किए बिना पत्रकारों ने सड़कों पर जाकर कव्हरेज कर लोगों को समाचारों के माध्यम से कोरोना के प्रति जागरूक कर एक सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन किया। उन्होंने कहा कि कोरोना में हालत इतने खराब हो गए थे कि इंसान-इंसान से बात करने एवं खड़े होने में डरता था। लेकिन मास्क ने सुरक्षा देकर इस डर का काफी दूर किया।


गृह मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि कोरोना काल में जिले में 42 प्रतिशत संक्रमण होने के बाद भी दतिया जिले में माँ पीताम्बरा की कृपा से कारोना में मृत्यु दर भी काफी कम रही। जिले में किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएं एवं उपचार की कमी नहीं आने दी गई। यहां तक की जिले से बाहर के मरीज भी ठीक होकर गए।

उन्होंने कहा कि कोरोना का होना मानव जाति के लिए यह संकेत है कि हम अपनी प्रवृत्ति, प्रकृति एवं संस्कृति को भूल रहे है। जिसके कारण इस प्रकार की महामारी हो रही है। इनसे बचने के लिए हमें प्रकृति के साथ जीना होगा। गृह मंत्री ने पत्रकार सम्मान कार्यक्रम के आयोजन के लिए डॉ. राजू त्यागी की सराहना करते हुए सभी पत्रकारों को शुभकांमनाएं एवं बधाई दी। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

सपा president ने कहा, BJP के हाथ से फिसल रही सत्ता

Mon Jul 19 , 2021
लखनऊ। प्रदेश की जनता का सत्तारुढ़ भाजपा सरकार से विश्वास उठ चुका है। इस पार्टी से जनता का असंतोष गहराता जा रहा है। जहां पार्टी का शीर्ष नेतृत्व चिंतित है, वहीं आरएसएस भी परेशान है। भाजपा के हाथ से सत्ता फिसलती देख आरएसएस प्रदेश में ताबड़तोड़ बैठकें कर रही है। उक्त बातें समाजवादी पार्टी(सपा) के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved