मुरैना। चिन्नौनी थाना (Chinnauni Police Station) क्षेत्र स्थित भर्रा ग्राम पंचायत के हीरा सिंह (Hira Singh) का पुरा गांव में रविवार सुबह जमीन जोतने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद के चलते एक पक्ष द्वारा की गई फायरिंग में दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति की मौत हो गई। उधर दूसरे पक्ष का भी एक व्यक्ति घायल होकर अस्पताल में पहुंचा है। हालांकि वह मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है।
मृतक के पुत्र साहब सिंह का कहना है कि 10-12 लोगों ने मिलकर गोली मारकर इस हत्या को अंजाम दिया है। चिन्नौनी थाने में वीरेन्द्र गुर्जर, रामनिवास, पंजाब, रामखिलाड़ी, सरनाम, जगदीश, धीरज, रामअख्त्यार एवं भीमसेन सभी गुर्जर के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला कायम कर लिया है। उधर गुर्जर पक्ष ने भी मृतक पक्ष पर एफआईआर करने का दबाव डाला है। लेकिन मामला संदिग्ध होने की वजह से अभी पुलिस ने मामला कायम नहीं किया है।
बताया जाता है कि जिस जमीन को जोतने को लेकर हुआ था वह मृतक सुरेश बघेल के भाई की थी। सुरेश अपने भाई से इस चार विस्वा जमीन को खरीदना चाहता था। दरअसल उसके खेतों के लिए रास्ता इस जमीन से होकर ही थी। लेकिन सुरेश के भाई ने इस जमीन को बीरेन्द्र सिंह गुर्जर को बेच दिया। जिस वजह से सुरेश का खेतों पर जाने का रास्ता बंद कर दिया गया। लेकिन सुरेश ने बीरेन्द्र द्वारा खरीदी गई जमीन पर अपना हक जताते हुए उसे आज जोतने पहुंच गया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved