गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि दतिया के सर्वांगीण विकास के लिए हम सभी को मिलजुल कर बेहतर समन्वय के साथ कार्य करना है। डॉ. मिश्रा ने कहा कि पीतांबरा माई की कृपा है कि दतिया वासियों के स्नेह एवं आर्शीवाद से वे गृह मंत्री के रूप में प्रदेश की जनता की सेवा कर रहे है। उन्होंने कहा कि दतिया के हित एवं विकास के लिए हवाई पट्टी का लाना, मेडिकल कॉलेज शुरू होना, नौनेर में वेटरनरी एवं फिशरीज कॉलेज शुरू करने के पीछे एक ही इच्छा रही है कि अधिक से अधिक स्थानीय लोगों को रोजगार मुहैया कराने के लिए आवश्यक संसाधन सृजित हो। निश्चित ही इससे जिले की इकोनामी में वृद्धि होगी, जिससे दतिया जिला आर्थिक रूप से समृद्ध होगा।
डॉ. मिश्रा ने कहा कि कोरोना के संकट की घड़ी में पहली और दूसरी लहर के बीच व्यापारियों, समाज-सेवियों और अन्य लोगों ने आवश्यकतानुसार सभी की मदद कर मिसाल पेश की है।
व्यापारियों ने दतिया के विकास एवं सौन्दर्यीकरण के लिये अपने-अपने सुझाव रखे और स्थानीय समस्याओं से अवगत कराया। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री प्रदीप अग्रवाल, जन-प्रतिनिधि और व्यापारी मौजूद रहे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved