• img-fluid

    लंबे इंतजार के बाद आज सुबह से बरसे बदरा

  • July 18, 2021

    • उमस भरी गर्मी से लोगों को मिली राहत, जमकर होगी बारिस

    जबलपुर। सावन का पहला सोमवार कल पडऩे वाला है, सावन की शुरुआत राहत लेकर आया है। जहां लंबे समय से बारिस का इंतजार कर रहे लोगों की बेचेनी दूर हुई और रविवार प्रात: 10 के बाद शहर में बारिस की शुरुआत हुई। पिछले कई दिनों से बारिस का इंतजार कर रहे लोगों ने बारिस होने के बाद राहत महसूस की। मौसमविदें के अनुसार शहर में अब बारिस का क्रम शुरु हो गया है, जो कि अब लगातार जारी रहेगा।
    जानकारी अनुसार जून माह में सक्रिय होने वाला मानसून पिछले कई दिनों से रूठा हुआ नजर आ रहा था। बारिस न होने के कारण तेज धूप ने लोगों को परेशान कर दिया था। वहीं किसान भी आसमान की ओर टक-टकी लगाकर पानी गिरने का इंतजार कर रहे थे। रविवार को भी सुबह तेज धूप से लोग बैचेन नजर आये, लेकिन प्रात: 10 बजे के बाद एकाएक काले घने बादल आसमा पर छा गये और पानी गिरने की शुरुआत हुई। बादलों की गरज चमक के साथ शुरु हुई बारिस ने लोगों को उमस से राहत दिलाई, वहीं किसानों के चेहरे भी बारिस को देखकर खिल उठे।

    25 से सावन माह का शुभारंभ
    सावन का पहला सोमवार 26 जुलाई को पडऩा है। वहीं 25 जुलाई से सावन मास का शुरभारंभ होगा। पूर्व से ही सावन के माह में बारिस होती आ रही है, जो कि शहर को तरबतर कर देती थी। इस मर्तबा पानी गिरने में हुए अंतराल को सावन माह पूरा करेगा। जानकारों की माने तो आगामी दिनों में शहर में अच्छी बारिस होने की संभावना है, क्योकि लोकल क्राउड के साथ ही मानसूनी बादल सक्रिय नजर आ रहे है, जिससे पानी का सिलसिला अब जारी रहेगा।

    Share:

    Builder की आंख में मिर्च पावडर डालकर चाकू अड़ाकर लूटा

    Sun Jul 18 , 2021
    खमरिया क्षेत्रातंर्गत अमझर घाटी पर वारदात जबलपुर। शहर व आसपास के इलाकों में चोरी व लूट की वारदातें दिनों दिन बढ़ती जा रहीं है। बीती देरशाम खमरिया क्षेत्रातंर्गत अमझर घाटी पर बंदरों को चना व केले खिलाने रूक एक बिल्डर को दो अज्ञात बाईक सवार बदमाशों ने लूट लिया। आरोपियों ने कुंडम रोड का पता […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved