नई दिल्ली। तीन कृषि कानूनों के विरोध में राजधानी की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे किसानों ने 22 जुलाई से संसद घेराव का आह्वान किया हुआ है। किसानों के मूड को देखते हुए दिल्ली पुलिस के अधिकारियों की चिंता बढ़ी हुई है। अधिकारी किसानों को मनाने के प्रयास में जुट गए हैं।
Delhi Police hold a meeting with a delegation of farmers near Singhu border, ahead of their planned protest near Parliament during its monsoon session to demand repeal of three farm laws
“Routes to be taken by protesters have to be discussed,” says BKU’s Rakesh Tikait pic.twitter.com/cViwOuLYsF
— ANI (@ANI) July 18, 2021
इसी क्रम में आज किसानों के साथ दिल्ली पुलिस बैठक कर रही है, ताकि बातचीत के रास्ते घेराव टल जाए। पुलिस चाहती है कि किसान संसद के बाहर के बजाय अपना प्रदर्शन कहीं और कर लें। इसके लिए उन्हें मनाने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं बैठक शुरू होने से पहले भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने बताया कि मीटिंग में केवल उन रूटों के बारे में चर्चा होगी जिनके प्रयोग के लिए प्रदर्शनकारियों को अनुमति मिलनी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved