नागदा। ग्रेसिम केमिकल गेट पर पूर्व घोषित अभियान के तहत शनिवार को दोपहर में प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि ने नौकरी के इच्छुक एवं जरूरतमंद युवक-युवतियों से शिक्षा की पूरी जानकारी सहित आवेदन प्राप्त किए।
जानकारी देते हुए युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष कमल आर्य ने बताया कि ग्रेसिम केमिकल उद्योग में बगैर किसी मापदण्ड एवं नौकरी हेतु विज्ञप्ति को सार्वजनिक न करते हुए कई लोगों को जुलाई माह में नौकरी दे दी गई। प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि बसंत मालपानी के नेतृत्व में दी गई नौकरियों को निरस्त करने एवं स्थानीय, अनुभवी, कुशल एवं पढ़े-लिखे युवाओं को रोजगार देने के लिये सोशल मीडिया पर अभियान चलाया गया था। सोशल मीडिया के माध्यम से ही बेरोजगार एवं जरूरतमंद स्थानीय युवाओं से आह्वान किया गया था कि वे अपना बायोडाटा 17 जुलाई को दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक ग्रेसिम केमिकल गेट पर आकर पेश करें। 68 युवक एवं 7 युवतियों ने आवेदन सौंपे। शाम 5 बजे जब प्राप्त आवेदनों की एक-एक प्रति उद्योग प्रबंधकों को देने के लिए मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों से बोला गया तो उद्योग प्रबंधकों ने इसे प्रत्यक्ष रूप से लेने से मना करते हुए डाक के माध्यम से पहुंचाने की बात कही। इस पर श्री मालपानी ने उपस्थित मीडियाकर्मियो को कहा कि वर्तमान में जो प्रबंधन है वह हठधर्मिता पर लगा हुआ है। नौकरी पर रखने के लिये उद्योग को सार्वजनिक विज्ञप्ति निकालना थी। नौकरी के मापदण्ड तय करना थे कि कौन से पद के लिये कितनी पढ़ाई या अनुभव की आवश्यकता है। जिन लोगों को रोजगार दिया गया है क्या वे लोग रोजगार पंजीयन कार्यालय से पंजीकृत हैं और नहीं तो क्या उद्योग, ट्रेड यूनियन व शासन में बगैर पंजीयन वाले बेरोजगारों को रखने का कोई समझौता हुआ है? उक्त आवेदनों की प्रतिलिपियां स्थानीय उद्योग प्रबंधक, उद्योगपति कुमार मंगलम बिडला व ग्रेसिम के केमिकल प्लांटों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. संतरूप्त मिश्रा को भेजी जाएंगी वहीं जिन लोगों ने आवेदन दिया है उनके ट्विटर पर एकाउंट बनाकर उनके बायोडाटा ग्रेसिम के संबंधित अधिकारियों को भी ट्विट करवाए जायेंगे। इस अवसर पर युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव विरेन्द्र मालपानी, जिला महासचिव श्रवण सोलंकी, रामकिशोर भाटी, भाराछासं. विधानसभा अध्यक्ष आसिफ शेख, आजाद खान, कमलनाथ विचार सद्भावना मंच शहर अध्यक्ष गोपाल गुर्जरवाडिया, जितेन्द्र मकवाना, महेश राव, राजेश बोडाना, पवन देवडा, निखिल प्रजापत, निखिल जैन आदि उपस्थित थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved