इंदौर। धार नगर पालिका (Dhar Municipality) में पदस्थ असिस्टेंट इंजीनियर के इंदौर और धार स्थित मकानों पर कल लोकायुक्त पुलिस (Lokayukta Police) ने छापे मारकर उसकी करोड़ों की अघोषित संपत्ति का खुलासा किया था। अब उसके बैंक खातों और लॉकर की जानकारी जुटाने के लिए लोकायुक्त ने बैंकों को पत्र लिखा है। अब तक 40 प्रॉपर्टियों के कागजात सामने आए हैं।
कल सुबह लोकायुक्त पुलिस (Lokayukta Police) इंदौर की टीमों ने असिस्टेंट इंजीनियर डीके जैन (Assistant Engineer DK Jain) के इंदौर और धार स्थित घरों पर छापे मारे थे। छापे की कार्रवाई शाम तक चलती रही। वहीं उसके घर से मिले संपत्ति के कागजातों को छांटने का काम देर रात तक जारी रहा। अभी भी कई कागजतों की जानकारी जुटाना बाकी है। लोकायुक्त डीएसपी एसएस यादव ( Lokayukta DSP SS Yadav) ने बताया कि जैन के यहां से 14 बैंक खातों (Bank Accounts) और एक लॉकर (Locker) के कागजात मिले हैं। इस आधार पर संबंधित बैंकों को कल ही पत्र लिखकर खातों में जमा राशि की जानाकरी मांगी गई है। वहीं लॉकर (Locker) के बारे में भी पूछताछ की जा रही है। लॉकर (Locker) की पुष्टि होती है तो सोमवार को उसे खोला जाएगा। पुलिस को उसमें भी सोना और कुछ प्रॉपर्टियों के कागजात ( Properties Papers) मिलने की उम्मीद है। अब तक के अनुमान के अनुसार जैन के यहां से मिले प्रॉपर्टी ( Properties) के कागजात (Papers) और सोना-चांदी मिलाकर उसकी संपत्ति पांच करोड़ से अधिक की होने का अनुमान है। अब इन सभी प्रॉपर्टियों ( Properties) का सत्यापन करवाया जाएगा। पुलिस ने उसके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति ( Properties) का केस दर्ज कर लिया है। वहीं राऊ में पदस्थ रहने के दौरान जैन के खिलाफ पद के दुरुपयोग के मामले की जांच भी अलग से शुरू कर दी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved