img-fluid

अब हर रविवार को चालू रहेगी मंडी

July 18, 2021

इंदौर। जिला प्रशासन (district administration) द्वारा जब तक शहर में कोरोना महामारी (corona epidemic) पूरी तरह से खत्म नहीं हो जाती,तब तक रविवार (sunday) को चोइथराम मंडी (choithram mandi) बंद करने का आदेश दिया है, इसके बावजूद कल शाम को मंडी अध्यक्ष के नाम से किसी ने सोशल मीडिया (social media) पर यह अफवाह फैला दी कि रविवार (sunday)  को मंडी (market) चालू रहेगी।


हरी सब्जी मंडी एसोएशन (green vegetable market association) के अध्यक्ष सुंदरदास मखीजा के नाम से चली पोस्ट में जानकारी दी गई कि सभी आढ़तियों, किसान और व्यापारियों को सूचित किया जाता है कि प्रशासन ( administration) द्वारा हर रविवार (sunday) को मंडी (market) बंद रखने का आदेश दिया गया है, लेकिन ईद ( eid) का त्यौहार को लेकर इस बार सब्जी मंडी एसोसिएशन (vegetable market association) ने निर्णय लिया कि रविवार (sunday) को मंडी (market) चालू रहेगी। जब इस बारे में पता किया गया तो खुलासा हुआ कि यह पोस्ट अफवाह है,किसी ने मंडी (market) अध्यक्ष के नाम से बेवजह चला दी थी। माखीजा का कहना हैं कि यह किसी की शरारत है। मैं तो व्हाट्सएप (whatsapp) ही नहीं चलाता हूं। मंडी (market) निरीक्षक अंतर सिंह ने बताया कि प्रशासन ( administration) के आदेश से रविवार (sunday) को मंडी (market) बंद है और आगामी आदेश तक बंद रहेगी। अगर किसी ने सोशल मीडिया (social media) पर गलत जानकारी दी है तो उसकी जांच पड़ताल की जाएगी।


Share:

INDORE : जन्मदिन ही पुण्यतिथि बन गई, डूबते दोस्त को बचाने में दो की जान गई

Sun Jul 18 , 2021
तैरने की ख्वाहिश में बहुत दूर निकल गए दो यार इंदौर।  बड़वाह से 12 किलोमीटर दूर पिकनिक स्पॉट चिडिय़ा भडक़ पर कल हुए हादसे में दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। इनमें एक परिवार का इकलौता वारिस था तो वहीं दूसरा घर चलाने वाला अकेला था। बताया जा रहा है कि जिस युवक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved