img-fluid

पेट्रोल- डीजल की कीमतों पर मामूली राहत, आज नहीं हुई दामों में बढ़ोतरी

July 18, 2021

 

नई दिल्ली। तेल कंपनियों ने ईंधन (Fuel Price) के रेट जारी कर दिए हैं. पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतों पर मामूली राहत की खबर ये है कि आज (रविवार) यानी 18 जुलाई को दोनों के ही दामों में बढ़ोतरी नहीं हुई है. जिसकी वजह से घरेलू बाजार में पेट्रोल की कीमत (Petrol Price) और डीजल के दाम (Diesel Rate) स्थिर हैं. बता दें कि एक दिन पहले यानी शनिवार को पेट्रोल 30 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था जबकि डीजल के रेट स्थिर थे.

जानें प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत
दिल्ली (Delhi), मुंबई (Mumbai), कोलकाता (Kolkata) और चेन्नई (Chennai) में पेट्रोल और डीजल की कीमत रुपये प्रति लीटर में इस प्रकार है… 
 

शहर    पेट्रोल     डीजल
दिल्ली    101.8489.87
मुंबई    107.8397.45
चेन्नई    102.4994.39
कोलकाता    102.0893.02

अन्य शहरों में आज के पेट्रोल-डीजल के रेट

शहरपेट्रोलडीजल
बेंगलुरु105.2595.26
भोपाल110.1998.67
चंडीगढ़97.9389.50
रांची96.4594.84
लखनऊ98.9290.26
पटना104.2595.51

कल (17 जुलाई) 30 पैसे महंगा हुआ पेट्रोल
पेट्रोल (Petrol) कल (शनिवार) यानी 17 जुलाई को 30 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ जबकि डीजल (Diesel) के रेट में कोई बदलाव नहीं होने की वजह से बाजार में दाम स्थिर रहे. 


मध्य प्रदेश में रिकॉर्ड स्तर पर पेट्रोल का भाव
लगातार बढ़ते ईंधन के दामों से लोगों के घरों का बजट बिगड़ रहा है. देश के अन्य राज्यों के मुकाबले मध्य प्रदेश में पेट्रोल की कीमत रिकॉर्ड स्तर पर है. सागर में पेट्रोल 109.56 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 98.35 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं, मध्य प्रदेश के बालाघाट में पेट्रोल का रेट 112.41 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है. 

इन राज्यों में 100 रुपये के पार पेट्रोल का भाव
मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल का भाव 100 रुपये पार हो चुका है. इसके अलावा महानगरों में मुंबई, हैदराबाद और बंगलुरू में पेट्रोल पहले ही 100 रुपये प्रति लीटर के आंकड़े को पार कर चुका है.

हर दिन अपडेट होते हैं  पेट्रोल-डीजल के भाव
बता दें कि विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल और डीजल (Petrol and Diesel) के दाम तय करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं.

Share:

कांग्रेस ने केंद्रीय IT मंत्रालय पर लगाया गबन का आरोप, हाई लेवल जांच की मांग की

Sun Jul 18 , 2021
  नई दिल्ली । कांग्रेस (Congress) ने नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) की एक अंतरिम रिपोर्ट का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि अनियमितता के कारण केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय का ‘भारत नेट’ कार्यक्रम तेजी नहीं पकड़ सका। मुख्य विपक्षी पार्टी ने इस मामले में हाई लेवल जांच की मांग की। सरकार की तरफ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved