मुंबई ।मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) अपने बेटों (Sons)और बेटी (Daughter) को भी कारोबार की दुनिया में ला चुके हैं। उनके छोटे बेटे (Younger son) अनंत अबानी (Anant Ambani) अजकल चर्चा में हैं, क्योंकि उन्हें रिलायंस न्यू सोलर एनर्जी (Reliance New Solar Energy) का डायरेक्टर (Director) बनाया गया है। फरवरी में उन्हें रिलायंस ऑयल टु केमिकल का डायरेक्टर बनाया गया था। इतना ही नहीं वह जियो के बोर्ड में एडिशनल डायरेक्टर भी हैं। मुकेश अंबानी के बेटे आकाश और बेटी ईशा पहले से ही जियो को बोर्ड में हैं।
दूसरी ओर अनिल अंबानी के परिवार की बात करें तो उनके दो बेटे हैं। बड़े बेटे का नाम जय अनमोल और छोटे का नाम जय अंशुल है। यूके में पढ़ाई पूरी करने के बाद अनमोल को साल 2016 में रिलायंस कैपिटल के बोर्ड में शामिल किया गया। बाद में वह रिलायंस इन्फ्रा के डायरेक्टर भी बनाए गए थे, लेकिन जल्दी ही इस्तीफा दे दिया। छोटे बेटे अंशुल ने भी न्यूयॉर्क से मैनेजमेंट की पढ़ाई की और अब वह भी रिलायंस कैपिटल के बोर्ड में हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक अब वह रिलायंस के डिफेंस बिजनेस में बड़ी भूमिका अदा करने वाले हैं।
मुकेश और अनिल अंबानी की संपत्तियों में भारी अंतर
जब अंबानी भाइयों की बीच बंटवारा हुआ था तो दोनों की जॉइंट नेटवर्थ 7 अरब थी। आज स्थिति यह है कि अनिल अंबानी अरबपतियों की लिस्ट से बाहर हो गए और उनकी कंपनियां कर्जे में डूबी हैं। दूसरी तरफ मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 83 अरब डॉलर तक पहुंच गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved