• img-fluid

    Samsung की इस Smart TV पर मिल रहा गजब का ऑफर

  • July 17, 2021

    अगर आप Smart TV खरीदना चाहते हैं तो बिल्‍कुल परेशान होने की जरूरत नहीं, क्‍योंकि इस समय खरीदने का सुनहरा अवसर है। दिग्‍गज कंपनी सैमसंग ने अपने TV ऑफर देने का ऐलान किया है। इस ऑफर के तहत कंपनी अपने स्मार्ट टीवी की खरीद पर शानदार ऑफर पेश कर रही है। कंपनी अपने स्मार्ट टीवी की खरीद पर फ्री साउंडबार के साथ साथ लो कॉस्ट ईएमआई भी दे रही है। सेल 15 जुलाई को शुरू हुई है और इसका आखिरी दिन 20 अगस्त को है।



    बता दें कि कंपनी की स्मार्ट टीवी दमदार पिक्चर क्वालिटी के साथ साथ तमाम OTT पलटफॉर्मस जैसे की Netflix, प्राइम वीडियो, डिस्नी हॉटस्टार जैसे प्लेटफॉर्म्स का इनबिल्ट ऐप्स भी प्रोवाइड करती है । कंपनी अपने टीवी की कुछ चुनिंदा मॉडल्स पर 1 लाख रुपये तक साउंडबार मुफ्त में दे रही है. टीवी के ऑफर के तहत कंपनी अपने QLED टीवी और Crystal 4K UHD TVs के 55 इंच या उससे बड़े स्क्रीन वाले टीवी की खरीद पर अपने कस्टमर्स को डिस्काउंट और गिफ्ट दे रही है। जबकि कंपनी के Q सीरीज़ और A सीरीज़ के टीवी के खरीद पर ग्राहकों को 1,04,990 तक का साउंडबार और अन्य डिस्काउंट जैसे कि 20% का कैशबैक, लो कॉस्ट ईएमआई जैसी सुविधा दे रही है। इसके अलावा कंपनी एक्सटेंडेड वारंटी जो कि 2 साल तक की है और नो स्क्रीन बर्न-इन वारंटी जिसकी अवधि 10 साल तक है

    Share:

    इंदौर में साढ़े 3 किलोमीटर लम्बा बनेगा रनवे, सभी तरह के प्लेन हो सकेंगे लैंड

    Sat Jul 17 , 2021
    इंदौर। सिंधिया (Scindia) के उड्डयन मंत्री (Aviation Minister) बनने के चलते अब इंदौर (Indore) सहित प्रदेश को कई तरह की हवाई सुविधाएं (Air Facilities) मिल सकेगी। उड़ानों की संख्या तो लगातार बढ़ रही है। आज से रायपुर-अहमदाबाद  (Raipur-Ahmedabad) की उड़ानें शुरू हो गई तो 1 अगस्त से गोवा (Goa) सहित अन्य रुटों पर उड़ानें शुरू […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved