डेस्क। ओडिशा के जजपुर में एक इंजीनियर ने वंचित छात्रों के लिए स्मार्ट क्लासरूम और लाइब्रेरी की शुरुआत की है। न्यूज एजेंसी ‘एएनआई’ के मुताबिक, यहां के झदेश्वरी गवर्नमेंट हाई स्कूल के वंचित छात्रों को इंजीनियर ऑनलाइन शिक्षा प्रदान कर रहा है। वंचित छात्रों को हाइटेक तकनीकी के जरिए शिक्षा दी जा रही है। इंजीनियर हृदानंद प्रुस्टी हाई स्कूल के छात्रों को स्मार्ट क्लासरूम के जरिए पढ़ाई करवा रहे हैं।
Odisha | Engineer Hrudananda Prusty provides online learning for underprivileged students of Jhadeswari Govt High School in Jajpur.
I always wanted to do something for my village. Online learning was not available here amid COVID.We’ve introduced smart classroom, library: Prusty pic.twitter.com/HfRpg5RBus
— ANI (@ANI) July 17, 2021
गांव के लिए कुछ करने की इच्छा ने दी प्रेरणा
इंजीनियर हृदानंद प्रुस्टी का कहना है कि वह अपने गांव के लिए कुछ करना चाहते थे। यहीं से उनको प्रेरणा मिली। उन्होंने बताया कि उनके गांव में ऑनलाइन लर्निंग की उपलब्धता नहीं है। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि कोरोना के इस काल में विद्यार्थियों को ऑनलाइन माध्यम से ही शिक्षा दी जा रही है। ऐसे में दूर-दराज के इलाकों में कई बार विद्यार्थियों को ऑनलाइन क्लास लेने में दिक्कत भी होती है। प्रुष्टी का कहना है कि उन्होंने छात्रों को स्मार्ट क्लासरूम और पुस्तकालय मुहैया कराया है, ताकि वे ऑनलाइन क्लास ले सकें।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved