लखनऊ। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) का शुक्रवार दोपहर तीन दिवसीय दौरे (Three-day tour) पर लखनऊ (Lucknow) पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं (Congress workers) ने जोरदार स्वागत किया (Warmly welcomed) ।
चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे पर हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रियंका का अभिवादन किया और लगभग 13 किलोमीटर की दूरी तय करके कांग्रेस मुख्यालय की ओर बढ़ते हुए वाहनों का एक लंबा काफिला उनके साथ था। रास्ते में फूलों, गुलदस्ते और नारेबाजी कर प्रियंका का स्वागत किया गया।
उन्होंने पार्टी कार्यालय पहुंचने से पहले महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की।बाद में दिन में कांग्रेस नेता पार्टी नेताओं, जिलाध्यक्षों और अन्य पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगी। उनका छात्रों, किसानों, पूर्व सांसदों, विधायकों और बेरोजगार युवाओं से भी संवाद करने का कार्यक्रम है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved