• img-fluid

    किन्नरों को इन 4 चीजों का कभी भी न करें दान, चली जाती है घर से सुख समृद्वि

  • July 16, 2021

    हिंदू धर्म में किसी भी शुभ अवसर पर या मांगलिक क्यों के आयोजन के उपरांत किन्नरों को दान देने की प्रथा है। ऐसा माना जाता है कि किन्नरों (transgender) को दान देने या पाने से घर में सुख शांति बनी रहती है। घर-परिवार में समृद्धि और बरकत आती है इसलिए लोग किन्नरों को दिल खोलकर दान देते हैं। लेकिन कुछ ऐसी भी चीजें होती हैं जिसे किन्नरों को दान देने से घर की बरकत चली जाती है, अनेक प्रकार परेशानियां (troubles) आ जाती हैं। इस लिए इन चीजों को इन्हें भूलकर भी दान नहीं देना चाहिए। आइये जानें कौन सी चीजें हैं जिन्हें किन्नरों को दान नहीं देना चाहिए।

    झाडू-
    झाडू माता लक्ष्मी (mata lakshmi) को बहुत प्रिय होती है। इससे सारी घर की हर गन्दगी दूर की जाती है। घर में साफ़ सफाई झाड़ू के माध्यम से ही की जाती है। जहां साफ़ सफाई रहती है वहां मां लक्ष्मी वास करती है। ऐसे में किन्नरों को झाडू दान करने से माता लक्ष्मी नाराज हो जाती है और वे रूठकर घर से चली जाती हैं।

    प्लास्टिक की चीजें-
    मान्यता है कि किन्नरों को कभी भी प्लास्टिक की चीजें दान नहीं करनी चाहिए। ऐसा करने से घर के सदस्यों की प्रगति और घर का विकास रुक जाता है।

    पुराने कपड़े-



    किन्नरों को कभी भी पहने हुए या पुराने कपड़े दान में नहीं देना चाहिए। किन्नरों को कपड़े दान करने से पहले इस बात को सुनिश्चित करना चाहिए कि वे पुराने या पहने हुए नहीं हैं। मान्यता है कि पुराने कपड़ों का दान करने से जीवन में समस्याएं हो सकती है।

    तेल-
    लोग अक्सर किसी भी शुभ अवसर पर किन्नरों आटा या चावन दान देते हैं। परन्तु इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि उन्हें कभी भी तेल दान में ना दें। मान्यता है कि तेल (oil) देने से घर में कोई भी बड़ी विपदा आ सकती है।

    नोट– उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्वयं की जिम्मेंदारी होगी ।

    Share:

    बिजली कम्पनी का झूठ, 23 घंटे 50 मिनट बताई दैनिक आपूर्ति

    Fri Jul 16 , 2021
    INDORE। आए दिन अघोषित रूप से घंटों बिजली गुल (Power failure) रहती है। खासकर अभी बारिश ( rain) के दौरान तो कभी भी बिजली चली जाती है और दूसरी तरफ इंदौर की पश्चिमी क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी (West Zone Electricity Distribution Company) का झूठ सामने आया, जिसमें वह 23 घंटे 50 मिनट दैनिक आपूर्ति औसतन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved