इंदौर। कोरोना की तीसरी लहर (Corona third wave) से निपटने की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है। कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh) ने इसके लिए विधायक श्रीमती मालिनी गौड़ (MLA Smt. Malini Gaur) की अध्यक्षता में मॉनिटरिंग कमेटी (Monitoring Committee) भी बना दी है। 15 दिन में अस्पतालों (hospitals) को निर्देश दिए गए हैं कि वे बिस्तरों से लेकर अन्य सभी आवश्यक सुविधाएं जुटा लें।
गर्भवती महिलाओं और बच्चों के लिए विशेष मॉड्यूल तैयार
कोरोना की तीसरी लहर (Corona third wave) की आशंका के मद्देनजर एहतियात के रूप में विभिन्न तैयारियां की जा रही है। तीसरी लहर में आशंका व्यक्त की जा रही है कि अधिकांश रूप से गर्भवती महिलाएं ( pregnant women), नवजात शिशु एवं अन्य बच्चे प्रभावित हो सकते हैं। इसके मद्देनजर डॉक्टर्स एवं पैरामेडिकल स्टाफ को गर्भवती महिलाओं ( pregnant women), नवजात शिशु एवं अन्य बच्चों के प्रभावित होने की स्थिति में उनकी देखरेख और उपचार के लिये विशेष रूप से प्रशिक्षित किया जा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved