• img-fluid

    Johnson & Johnson के प्रोडक्ट में मिला बेंजीन, कैंसर का खतरा

  • July 16, 2021

    वॉशिंगटन। अमेरिकी कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन (Johnson & Johnson) के कुछ सामनों में समय-समय पर कुछ हानिकारक तत्‍व मिलते रहते है। इससे पहले कि पावडर में जहरीले तत्‍व मिले थे कि इस बार बेंजीन पाया गया है, जिससे कैंसर का खतरा रहता है। लिहाजा कंपनी ने बुधवार को अपने सनस्क्रीन उत्पादों को बाजार से वापस लेने का फैसला किया है। समाचार एजेंसी एपी के अनुसार, जब सनस्क्रीन उत्पादों का आंतरिक परीक्षण किया गया, तो इनमें कम मात्रा में बेंजीन होने का पता चला।



    बताया जा रहा है कि वापस मंगाए गए उत्पादों में सभी केन साइज, सन प्रोटेक्शन फैक्टर के सभी लेवल या एसपीएफ शामिल हैं. हैरानी वाली बात ये है कि कंपनी ने कहा कि कोई भी सनस्क्रीन बनाते समय बेंजीन का इस्तेमाल नहीं किया जाता है।
    रिपोर्ट के अनुसार, ये उत्पाद देशभर में रिटेलर्स को दिए गए थे कंपनी का कहना है कि बेंजीन का पता कंपनी और स्वतंत्र लैब की जांच में चला है. इसके साथ ही ग्राहकों से तुरंत सनस्क्रीन का इस्तेमाल करने को मना किया गया है, लेकिन जिन लोगों ने उत्पाद खरीद लिए हैं, उन्हें पैसा रिफंड कर दिया जाएगा. इन लोगों को पैसे वापस लेने के लिए कंज्यूनमर केयर पर फोन करना पड़ेगा।

    जॉनसन एंड जॉनसन के प्रवक्ता ने कहा कि जैसे ही हमें इस मामले में सतर्क कराया गया तो हमने फौरन अपने कच्चे माल और निर्माण प्रक्रिया की जांच शुरू कर दी. जिसमे हमने आंतरिक परीक्षण भी किए हैं। बेंजीन एक तरह का ज्वलनशील और व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाने वाला केमिकल है। इससे उच्च स्तर पर बार-बार संपर्क में आने से कैंसर हो सकता है।

    इसके पहले जॉनसन एंड जॉनसन के बेबी पाउडर के इस्तेमाल से कैंसर होने का आरोप लग चुका है. ब्रुकलीन की एक महिला और उनके पति ने कंपनी पर आरोप लगाया था कि कंपनी के बेबी पाउडर से कैंसर होने का खतरा है. इसके न्यूयॉर्क स्टेट जज ने कंपनी पर 120 मिलियन डॉलर्स हर्जाना देने का आदेश दिया था।

    Share:

    जब Sapna Choudhary के करीब आकर गलत हरकत करने लगा लड़का, जानें फिर क्‍या हुआ ?

    Fri Jul 16 , 2021
    नई दिल्ली । हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) बिग बॉस सीजन 12 (Bigg Boss 12) का हिस्सा बनने के बाद देशभर में मशहूर हो गईं. उन्हें म्यूजिक वीडियोज (music videos) और फिल्मों के ऑफर मिलने शुरू हो गए और देखते ही देखते सपना सेलेब्रिटी डांसर-एक्ट्रेस (music videos) बन गईं जिसे हर कोई अपने प्रोजेक्ट्स […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved