• img-fluid

    गुमशुदा बच्चों को तलाशने में बैतूल जिला मप्र में अव्‍वल, सुलझाए 95 फीसदी मामले

  • July 16, 2021

    बैतूल । प्रदेश के डीजीपी ने बैतूल जिले की पुलिस के काम की जमकर तारीफ की है. क्योंकि जिले में गुम होने वाले बालक-बालिकाओं को खोजने में बैतूल पुलिस (Betul Police) पूरे प्रदेश में पहले स्थान पर है. पुलिस ने जिले से गुम होने वाले बच्चों के अधिकतर मामलों को तेजी से सुलझाया है.

    दरअसल, मध्य प्रदेश के डीजीपी विवेक जौहरी (DGP Vivek Johri) ने गुरुवार को ऊर्जा डेस्क और महिला अपराधों के मामले की वीडियों कॉन्फ्रेसिंग जरिए बैठक की. इसी दौरान डीजीपी ने बैतूल जिले की पुलिस की जमकर तारीफ की. क्योंकि गुमशुदा बालक बालिकाओं को ढूढंने में बैतूल पुलिस ने 75 प्रतिशत कामयाबी होने के साथ प्रदेश में बैतूल प्रथम स्थान हासिल किया है.

    एसपी की डीजीपी ने की तारीफ
    पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद (Superintendent of Police Simala Prasad) द्वारा ऐसे मामलों का संवेदनशीलता के साथ तत्परता से निराकरण करने के प्रयासों का ही नतीजा है कि 75 प्रतिशत मामलों में गुम हुए बालक-बालिकाओं को पुलिस ने खोज लिया, जबकि दुष्कर्म के मामलों का निराकरण करने में भी पुलिस 95 फीसदी कामयाबी मिली है.


    दो महीने सुलझाए 95 प्रतिशत मामले
    डीजीपी ने बताया कि एक जनवरी से 30 जून तक के बीच बैतूल जिले के थानों में दुष्कर्म, महिला अपराध के जितने भी प्रकरण दर्ज हुए, उनमें 95 प्रतिशत मामलों का पुलिस ने दो महीने के अंदर ही निराकरण किया और कोर्ट में चालान भी प्रस्तुत कर दिया. बैतूल जिले की महिला अपराधों के मामलों में 95 प्रतिशत उपलब्धि होने के साथ प्रदेश में प्रथम स्थान पर होने के लिए भी पुलिस महानिदेशक द्वारा बैतूल की प्रशंसा कर भविष्य में भी इसी प्रकार कार्य करने की अपेक्षा की है.

    गौरतलब है कि जून के महीने में बैतूल जिले से 10 व इसके पहले दो लड़कियां गायब हुई थी. जिनमें से 9 लड़कियों को पुलिस ने जल्द खोज लिया था. यह कामयाबी 75 फीसदी है. जबकि महिला दुराचार जैसी वारदातों के 40 मामलों में 30 को सुलझा लिया गया है. यह सफलता भी 95 प्रतिशत है. बता दें कि बैतूल पुलिस पहले भी ऐसे मामलों में बैतूल प्रथम स्थान पर रहा था.

    तेज तर्रार है बैतूल जिले की पुलिस अधीक्षक
    बैतूल जिले की पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद तेज तर्रार आईपीएस मानी जाती है. उनके नेतृत्व में बैतूल जिले में अच्छा काम हो रहा है. 2010 बैच की आईपीएस सिमाला प्रसाद रतलाम जिले की सीएसपी और नक्सली प्रभावित इलाके डिंडौरी समेत कई जिलों में एसपी रह चुकी हैं. जबकि इंदौर में सीएसपी विजय नगर और एएसपी ईस्ट में भी तैनात रही है. वर्तमान में वो बैतूल एसपी की जिम्मेदारी संभाल रही हैं और अपने रचनात्मक काम के लिए हमेशा चर्चा में रहती हैं. सिमाला प्रसाद पूर्व सांसद और पूर्व आईपीएस भागीरथ प्रसाद की बेटी है.

    Share:

    नर्स ने कराई डिलीवरी, बच्चा अटका तो बाल से खीच के बाहर निकाला

    Fri Jul 16 , 2021
    बलरामपुर। प्रसव के दौरान महिलाओं के साथ डाक्‍टरों की लापरवाही कोई नई बात नहीं इस तरह के मालले आए दिन सुनने को मिलते हैं। ऐसा ही मामला छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बलरामपुर जिले में सुनने को मिला, जहां स्वास्थ्य विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां प्रसव के लिए आई महिला का पहले तो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved