इस्लामाबाद। पाकिस्तान (Pakistan) की आर्थिक स्थिति पहले से ही बदत्तर है, उस पर इमरान सरकार ने पेट्रोल और हाई स्पीड डीजल के दामों में वृद्धि(increased the prices of petrol and diesel) कर यहां की आबादी पर आर्थिक बोझ और अधिक बढ़ा दिया है। इमरान सरकार (Imran government) ने पेट्रोल के दाम में 5.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम में 2.54 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की है। पाकिस्तान सरकार ने गुरुवार को पेट्रोल और डीजल (petrol and diesel) के दामों में तेजी कर दी है। बदलाव के बाद पेट्रोल की कीमत देश में 118.09 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 116.5 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
पेट्रोल और डीजल(petrol and diesel) में आई तेजी का असर केरोसिन ऑयल और लाइट डीजल ऑयल (एलडीओ) के दाम भी 1.39 रुपये प्रति लीटर और 1.27 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हो गई है। इसके बाद केरोसिन की नई कीमत 87.47 रुपये प्रति लीटर और एलडीओ की 84.67 रुपये प्रति लीटर हो गई है। इनके दाम बढ़ने की जानकारी प्रधानमंत्री के राजनीतिक मामलों के विशेष सचिव शाहबाज गिल ने दी है। उन्होंने कहा कि पीएम इमरान खान ने ऑयल एंड गैस रेगुलेटरी ऑथरिटी (ओगरा) द्वारा प्रस्तावित तेल के दामों तेजी न लाने और देश की जनता को बड़ा रिलीफ दिया जाना चाहिए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved