लंदन। ब्रिटेन (Britain) में एक खाद्य पदार्थों पर नए तरीके का टैक्स (new tax on food items) लगाने जा रहा है। अब ब्रिटेन (Britain) में जल्द ही प्रोसेस्ड मीठे व नमकीन खाद्य पदार्थों पर शुगर टैक्स(sugar tax) लगाने की तैयारी है। प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Prime Minister Boris Johnson) द्वारा नियुक्त खाद्य विशेषज्ञ डिंबलबाय (Food Expert Dimbleby) ने राष्ट्रीय खाद्य रणनीति रिपोर्ट (National Food Strategy Report) में यह सिफारिश की है।
इसके अनुसार खाद्य पदार्थों में हर एक किलो चीनी के उपयोग पर 310 रु. और 1 किलो नमक के उपयोग पर 620 रु. टैक्स की सिफारिश की गई है। इसे स्नैक्स टैक्स कहा जा रहा है क्योंकि यह प्रोसेस्ड खाद्य पदार्थों पर लगेगा। इनमें चॉकलेट, बिस्कुट, चिप्स जैसे खाद्य पदार्थ शामिल हैं।
नए प्रस्तावों पर विशेषज्ञों को आशंका है कि इसे लागू किया तो इंग्लैंड के लोग हर साल करीब 35,000 करोड़ रुपए अतिरिक्त टैक्स चुकाएंगे। यानी 5.60 करोड़ की आबादी वाले इंग्लैंड में चार लोगों वाला हर परिवार करीब 25,000 रुपए सालाना चुकाएगा।
नमक-चीनी ने बिगाड़ी ब्रिटेनवासियों की सेहत
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved