वॉशिंगटन। अमेरिका के वैज्ञानिकों (American scientists) ने एक ऐसा टूल बनाया है जो पसीने(sweat) से बिजली बनाने में सक्षम है. इस मशीन को आप सोते समय अपने फिंगरटिप्स (Fingertips) पर पहन सकते हैं और यह आपके पसीने(sweat) से बिजली(electricity) बना देगा. ऐसी अद्भुत मशीन के बारे में जानकर हर कोई हैरान है क्योंकि इस डिवाइस(Device) से बिजली पैदा करने के लिए आपको कोई फिजिकल एक्टिविटी करने की जरूरत भी नहीं है.
खबरों के अनुसार, इंजीनियर्स को पहले से ही पसीने से बिजली बनाने के बारे में पता था. उन्होंने इसके लिए एक डिवाइस भी बनाई थी, लेकिन अभी तक उसमें मानव के प्राकृतिक पसीने की टेस्टिंग नहीं की गई थी. लेकिन नई डिवाइस के आविष्कार ने सभी को चौंका दिया है क्योंकि कम बिजली पैदा करने के लिए नई डिवाइस को मानव के ज्यादा पसीने की जरूरत नहीं है. इसमें मानव के प्राकृतिक पसीने का सफल परीक्षण कर लिया गया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved