Realme Watch 2 Pro स्मार्टवॉच भारत में 23 जुलाई को लॉन्च की जाएगी, जिसका खुलासा Amazon द्वारा कर दिया गया है। बता दें, Realme Watch 2 Pro को भारत से पहले मई महीने में मलेशिया (Malaysia) में लॉन्च किया जा चुकी है, जो कि मौजूदा Realme Watch 2 का ही अपग्रेड वर्ज़न है। अमेज़न पर Realme Watch 2 Pro समर्पित एक पेज लाइव किया गया है, जिसमें इस वॉच की लॉन्चिंग और स्पेसिफिकेशन्स से जुड़ी जानकारी दी गई है। फीचर्स की बात करें, तो इस स्मार्टवॉच में में 1.75 इंच का कलर डिस्प्ले दिया गया है। वहीं, इसमें 390mAh की बैटरी मौजूद है, जो कि सिंगल चार्ज पर 24 घंटे हार्ट रेट मॉनिटरिंग ऑन होने पर भी 14 दिन तक इस्तेमाल की जा सकती है।
Amazon पर Realme Watch 2 Pro को समर्पित एक पेज लाइव किया गया है, जिसके जरिए जानकारी मिलती है कि रियलमी वॉच 2 प्रो को भारत में 23 जुलाई को दोपहर 12.30 बजे लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा, इस पेज के जरिए फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन्स की भी जानकारी दी गई है। साथ ही स्मार्टवॉच को खरीदने के इच्छुक ग्राहकों के लिए अमज़ने ने Notife Me का बटन भी दिया है, जिस पर क्लिक करके वह इससे जुड़ी अन्य जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं। जैसे कि हमने बताया रियलमी वॉच 2 प्रो को भारत से पहले मई महीने में मलेशिया में लॉन्च किया जा चुका है, जिससे इस स्मार्टवॉच में क्या कुछ फीचर्स प्राप्त होंगे उसकी जानकारी का पहले से अंदाजा लगया जा सकता है।
Realme Watch 2 Pro की कीमत मलेशिया में MYR 299 (लगभग 5,300 रुपये) है और इसमें मैटेलिक सिल्वर और स्पेस ग्रे कलर ऑप्शन खरीद के लिए मिलते हैं, जबकि स्ट्रेप में ब्लैक और लाइट ग्रे कलर मौजूद हैं। उम्मीद की जा सकती है कि इसकी भारतीय कीमत भी इसी के समान होगी।
यह हार्ट रेट, एक्सरसाइज़ हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सिजन मैज़रमेंट, स्लिप डिटेक्शन जैसे फीचर्स से लैस है। स्पोर्ट्स की बात करें, तो रियलमी वॉच 2 प्रो में बास्केटबॉल, आउटडोर रनिंग, योगा, क्रिकेट, फुटबॉल, स्ट्रेंथ ट्रेनिंग आदि शामिल हैं। स्मार्ट वॉच होने के नाते रियलमी वॉच 2 प्रो के जरिए आप नोटिफिकेशन, अलार्म, हेल्प मेडिटेशन, रिमाइंडर सेट करने जैसे काम भी कर सकते हैं। यह फो IP68 डस्ट एंड वाटर रसिस्टेंट है, जिसका भार 40 ग्राम है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved