• img-fluid

    हवस के चक्कर में जान गवां बैठा रिटायर्ड GCF Staff

  • July 15, 2021

    • कंचनपुर हत्याकांड का हुआ खुलासा, अप्राकृतिक संबंध न बनाने पर हुआ था विवाद

    जबलपुर। अधारताल थाना क्षेत्रातंर्गत शारदा कालोनी में निवासरत् जीसीएफ के रिटायर्ड कर्मी 65 वर्षीय रामदास कठोरिया की गला घोंटकर की गई हत्या के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। दरअसल मृतक वृद्ध एक युवक के साथ अप्राकृतिक कृत्य करता था। उक्त युवक ने ही लोवर के नाड़े से गला घोंटकर वृद्ध की हत्या कर दी थी। वारदात के दौरान आरोपी युवक का एक नाबालिग साथी बाहर बैठा हुआ था। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी अपने एक अन्य पहचान के नाबालिग लड़के की गाड़ी में बैठकर भाग गये थे। पुलिस ने उक्त मामले के मुख्य आरोपी व उसके साथी सह आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
    पुलिस से प्राप्त जानकारी अनसार अधारताल टीआई शैलेष मिश्रा ने बताया कि कंचनपुर शारदा कालोनी में जीसीएफ से रिटायर्ड 65 वर्षीय रामदास कठोरिया, जो कि अविवाहित थे, अपनी छोटी बहन रश्मि व भांजे-भांजी के साथ रहते थे। शनिवार को उनकी बहन रश्मि अपने बच्चों को लेकर अपने पति के पास कोतवाली चली गई थी। सोमवार 13 जून की रात जब वह वापस लौटी तो देखा कि उनके भाई रामदास दीवान पेटी पर उल्टे लेटे हुए थे, समीप ही मोबाईल का चार्जर पड़ा था, लेकिन उनके मोबाईल गायब थे। उन्होने जब अपने भाई को हिलाया डुलाया तो कोई गतिविधि नहीं हुई, जिस पर उन्होने अपने पति को फोन पर सूचना दी। पति के पहुंचने पर 108 एम्बूलेंस से मृतक रामदास को रांझी अस्पताल ले जाया गया। जहां परीक्षण उपरांत चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया और बताया कि उनके गले में निशान है, गला घोंटने के कारण ही उनकी मौत हुई है।

    चार साल से आरोपी से है अवैध संबंध
    पुलिस सूत्रों की माने तो मृतक पूर्व में जीसीएफ के क्र्वाटर में रहता था, उस दौरान भी उसकी बहन साथ में रहती थी, लेकिन जब वह शनिवार को अपने पति के घर चली जाती तो जीसीएफ कर्मी आरोपी संजू मेहतों को अपने घर बुला लेता और फिर अप्राकृतिक संबंध बनाता था। पुलिस ने बताया कि आरोपी पहले एक पेट्रोल पंप में कार वाशिंक का काम करता था, उस दौरान उसकी उम्र करीब 15 साल थी। उसी समय मृतक रामदास की पहचान उससे हुई और फिर उनकी जान पहचान हुई। पैसों के लालच में आरोपी संजू वृद्ध की बात मानने लगा और जब उसकी बहन घर पर नहीं रहती तो वृद्ध आरोपी को अपने घर बुला लेता था।

    सिम फेंकी-मोबाईल बांटे
    पुलिस ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी संजू ने मृतक के दो मोबाईल एक की-पैड व एक टच स्क्रीन दोनों उठा लिये। इसके बाद उनकी सिम निकाल तोड़कर फेंक दी और बाहर आकर पूरा घटनाक्रम अपने साढ़े 17 वर्षीय साथी को बतायी। इसके बाद उसे की-पैड मोबाईल व खुद ने टच स्क्रीन मोबाईल रख लिया और वहां से फरार हो गये।

    हत्या का आरोपी है नाबालिग
    पुलिस ने बताया कि संजू मेहतों के साथ जो उसका साथी गया था वह नवंबर 2020 के एक हत्या के मामले में आरोपी है। पुलिस ने उक्त दोनों आरोपियों को अभिरक्षा में लिया है।

    Share:

    करगिल हीरो विक्रम बत्रा बन Sidharth Malhotra दुश्मनों को चटाएंगे धूल, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

    Thu Jul 15 , 2021
    डेस्क। सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) की फिल्म शेरशाह (Shershaah) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अब उनका ये इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है क्योंकि आज सिद्धार्थ ने फिल्म की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट कर दी है. यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म में सिद्धार्थ कैप्टन विक्रम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved