भोपाल। राजधानी की पिपलानी पुलिस (Piplani Police) ने मेडिकल स्टूडेंट (Medical Student) की शिकायत पर बलात्कार, ब्लैकमेलिंग (Rape, Blackmailing) सहित धमकाने का प्रकरण दर्ज किया है। दरअसल दो साल पहले पीडि़ता की एक अन्य छात्र से दोस्ती हो गई। होटल में पार्टी के बाद युवक ने छात्रा के साथ रेप किया। इस दौरान उसने उसने अश्लील वीडियो (Porn Videos) भी बना लिया। पिछले करीब डेढ़ साल से वह न सिर्फ छात्रा का शारीरिक शोषण (Physical Torture) कर रहा था बल्कि वीडियो वायरल (Video Viral) करने की धमकी देकर पैसे भी ऐंठता रहा। कल छात्रा ने थाने पहुंचकर मामले की शिकायत कर दी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज करने के बाद आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी चैन सिंह रघुवंशी (Police station in-charge Chain Singh Raghuvanshi) के अनुसार 23 वर्षीय युवती अवधपुरी थानाक्षेत्र में रहती है। मेडीकल की डिग्री करने के दौरान वर्तमान में वह इंटरनशिप कर रही है। दो साल पहले उसने मुलाकात रोशन खत्री नाम के युवक से हुई थी। उनकी दोस्ती जल्द ही प्रेम-प्रसंग में बदल गई। गत 25 नवंबर 2019 को सच्चिदानंद नगर स्थित एक होटल में पार्टी आयोजित की गई थी। इस पार्टी में अन्य युवाओं के साथ छात्रा व रोशन खत्री भी मौजूद थे। पार्टी के बाद होटल के एक कमरे में ले जाकर रोशन ने डरा-धमकाकर छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। कुछ दिनों बाद रोशन ने छात्रा से कहा कि उसने छात्रा का अश्लील वीडियो बना लिया है। वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर वह छात्रा का शारीरिक शोषण करने लगा। घटना के कुछ समय बाद वह नौकरी करने के लिए इंदौर चला गया। इंदौर जाने के बाद उसने वीडियो से बदनाम करने की धमकी देते हुए अड़ीबाजी शुरू कर दी। उसने छात्रा से अलग-अलग किस्तों में करीब तीन लाख रुपए ले लिया। इसके बाद भी उसकी पैसों की मांग बढ़ती ही जा रही थी। जब कभी वह भोपाल आता था तो छात्रा के साथ दुष्कर्म भी करता था। तीन लाख रुपए देने के बाद छात्रा ने पैसे देने से मना कर दिया तो उसने छात्रा को बदनाम करना शुरू कर दिया। छात्रा को जब यह बात पता चली तो उसने थाने पहुंचकर मामले की शिकायत कर दी। पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाइ करते हुए रोशन के खिलाफ बलात्कार व अड़ीबाजी का प्रकरण दर्ज कर लिया है। बताया जाता है कि रोशन भी पूर्व में मेडिकल छात्र ही था। पुलिस की एक टीम जल्द ही उसकी गिर तारी के लिए इंदौर जाएगी।
———-
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved