• img-fluid

    Chief Minister आज तीन बेटियों का एक साथ करेंगे कन्यादान

  • July 15, 2021

    • विदिशा के गणेश मंदिर में लेंगी सात फेरे

    विदिशा/भोपाल। प्रदेश में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरूआत करने और बेटियों के लिए लाड़ली लक्ष्मी समेत अन्य योजनाओं शुरू करने वाले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) आज अपनी तीन बेटी प्रीति, राधा और सुमर के हाथ पीले करने जा रहे हंै। विदिशा स्थित बाढ़ वाले गणेश मंदिर पर आज शाम 4 बजे शिवराज सिंह चौहान की तीन दत्तक बेटियां सात फेरे लेकर अपने नए जीवन की शुरूआत करेंगी। मुख्यमंत्री चौहान और उनकी पत्नी साधनासिंह तीनों बेटियों का कन्यादान करेंगे। विवाह पूर्व की रस्में निभाने के लिए साधना सिंह एक दिन पहले ही विदिशा पहुंच गई थीं।
    कोरोना महामारी (corona pandemic) को देखते हुए मुख्यमंत्री की बेटियों का विवाह एकदम सादे समारोह में होगा। इसमें सिर्फ 50 लोग शामिल होंगे। मुख्यमंत्री चौहान विवाह समारोह (Chief Minister Chouhan Marriage Ceremony) में शामिल होने के लिए दोपहर विदिशा (Vidisha) के लिए रवाना हुए। जहां वे शाम को शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए बाढ़ वाले गणेश मंदिर पहुंचेंगे। शाम 4 बजे निर्धारित मुहुर्त पर बेटियों के सात फेरे होंगे और मुख्यमंत्री चौहान अपनी पत्नी के साथ इन बेटियों का कन्यादान करेंगे।

    साधना सिंह ने निभाई माता पूजन की रस्म
    मुख्यमंत्री की पत्नी साधना सिंह इन तीनों बेटियों के विवाह में सगी मां की तरह सारी रस्में निभा रही हैं। पांच दिन पहले वे विदिशा गईं थीं तब उन्होंने बेटियों की गृहस्थी के लिए सामान की खरीदारी की थी। बुधवार को वे फिर विदिशा पहुंची। सबसे पहले बाढ़ वाले गणेश मंदिर में भगवान के दर्शन किए। इसके बाद वे मुखर्जी नगर स्थित सुंदर सेवा आश्रम पहुंची। जहां उन्होंने बेटियों के विवाह से पूर्व माता पूजन सहित अन्य रस्में निभाईं।

    Share:

    Transfers के लिए मंत्री के PA ने मांगे 5 लाख रुपए

    Thu Jul 15 , 2021
    संगठन तक पहुंची शिकायत, मंत्री को भी फटकार भोपाल। प्रदेश सरकार के एक बड़े विभाग के मंत्री के बंगले पर तैनात प्रायवेट स्टाफ (Private staff) का कारनाम सामने आया है। इन्होंने तबादले के लिए पांच लाख रुपए की मांग कर डाली। खास बात यह है कि जिससे पैसे मांगे गए हैं, वह संघ से जुड़े […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved