इंदौर। वैश्विक महामारी (Global Pandemic) के बाद दिनोदिन डायन का रूप ले रही महंगाई (Inflation) की मार झेल रहे शहर और प्रदेश की जनता की आवाज देश के प्रधानमंत्री तक पहुंचाने के लिए कांग्रेस (Congress) ने आज रीगल तिराहे (Regal Tirahe) पर प्रदर्शन किया और पोस्टकार्ड (Postcard Campaign) अभियान चलाया। अभियान में जनता से महंगाई को लेकर उनके विचार और बढ़ती महंगाई (Inflation) को कम करने के सुझाव लिए जाएंगे। कांग्रेस (Congress) के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने आज पेट्रोल पंपों को घेरकर सुरक्षा बढ़ाई।
कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के बाद आम नागरिक की सबसे बड़ी समस्या खाद्य पदार्थों से लेकर इस्तेमाल में लाई जाने वाली हर एक वस्तु पर बेहताशा की गई मूल्यवृद्धि है, जिससे निपटने के लिए कई के पास न तो कोई रोजगार है, न ही कोई आर्थिक व्यवस्था। महंगाई डायन के विकराल होते स्वरूप से आज हर ओर हाहाकार मचा हुआ है। देश-प्रदेश और शहर में बढ़ती हुई महंगाई (Price rise) जैसे तमाम मुद्दों पर कांग्रेस (Congress) प्रदेश स्तर पर पोस्टकार्ड अभियान (Postcard Campaign) का शुभारंभ आज शाम 5 बजे रीगल चौराहा (Postcard Campaign) से करने जा रही है। इस अभियान के जरिए आम जनता की आवाजा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi) तक पहुंचाई जाएगी। अभियान संयोजक सोनिया शुक्ला (Sonia Shukla) ने बताया कि आज हर वर्ग महंगाई (Inflation) की मार झेल रहा है। मध्यमवर्गीय परिवार तो दो वक्त की रोटी की जुगाड़ भी नहीं कर पा रहा हैं। केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल, गैस के दामों में वृद्धि करने से आम आदमी को घर चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आम आदमी की आवाज को केंद्र और राज्य सरकार तक पहुंचाने के लिए प्रदेश स्तर पर पोस्टकार्ड अभियान (Postcard Campaign) चलाया जा रहा है। इसमें आम आदमी से बढ़ती महंगाई पर उनकी प्रतिक्रिया और इसे कम करने के लिए सुझाव लिखवाकर उक्त पोस्टकार्ड को प्रधानमंत्री तक पहुंचाया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved