img-fluid

अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर पीएम नरेंद्र मोदी, 1475 करोड़ रुपये की योजनाओं की देंगे सौगात

July 15, 2021

 

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varansi) के दौरे पर जाएंगे। वाराणसी (Varansi)में पीएम की यह यात्रा कुल 225 दिनों के अंतराल पर हो रही है। वाराणसी (Varansi) दौरे पर पीएम बहुप्रतिक्षित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर (Rudraksh Convention Center) समेत कुल 1475 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इस दौरान वाराणसी में पीएम कोरोना (Corona) के इलाज के दौरान काम करने वाले तमाम चिकित्सकों से संवाद भी करेंगे। प्रधानमंत्री की यात्रा को लेकर वाराणसी में सख्त सुरक्षा इंतजाम कर दिए गए हैं।

अंतरराष्ट्रीय सहयोग और सम्मेलन केंद्र ‘रुद्राक्ष’ में 108 रुद्राक्ष लगाए गए हैं और इसकी छत शिवलिंग के आकार की है। इसमें 1,200 लोगों के बैठने की क्षमता है। पीएम यहां करीब 1500 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्‍यास करेंगे। भारत और जापान की दोस्‍ती के प्रतीक रुद्राक्ष का निर्माण जापान सरकार की 186 करोड़ की आर्थिक और तकनीकी सहायता से हुआ है। जापान के राजदूत यहां पहुंच चुके हैं। जापान के पीएम योशिहिदे सुगा विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे। पीएम को बनारस के शिल्‍पियों द्वारा तैयार किया गया लकड़ी के रुद्राक्ष का मॉडल और खास दुपट्टा भेंट किया जाएगा।


विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम में जुड़ेंगे जापान के पीएम
जापानी वास्‍तुकला के नायाब नमूना ‘रुद्राक्ष’ कन्‍वेंशन सेंटर के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जापान के राजदूत सातोषी सुजुकी 11 सदस्‍यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ बुधवार को वाराणसी पहुंच गए। जापानी राजदूत के साथ उनकी पत्‍नी चीकागे सुजुकी भी वाराणसी आई हैं। लोकार्पण के मौके पर रुद्राक्ष जापानी फूलों से महकेगा।

सिगरा इलाके में बना है कन्वेंशन सेंटर
सिगरा इलाके में भारत (India) व जापान (Japan) की दोस्‍ती के प्रतीक रुद्राक्ष का निर्माण जापान सरकार की 186 करोड़ की आर्थिक व तकनीकी सहायता से हुआ है। इसकी डिजाइन जापान की कंपनी ओरिएंटल कंसल्‍टेंट ग्‍लोबल ने किया है। कन्‍वेंशन सेंटर में एक साथ 1200 लोगों के बैठने की व्‍यवस्‍था है। लोकार्पण समारोह में जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा भी विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे। जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे के भी कार्यक्रम से जुड़ने की चर्चा है।

‘रुद्राक्ष’ में जापानी संस्‍कृति में होगा स्‍वागत
रुद्राक्ष कन्‍वेंशन सेंटर (Rudraksh Convention Center) में जब पीएम मोदी (PM Modi) पहुंचेंगे तो उनका अभिनंदन और स्‍वागत जीआई क्राफ्ट के रुद्राक्ष मॉडल और जरदोजी व रुद्राक्ष से तैयार अंगवस्‍त्र देकर किया जाएगा। पद्मश्री डॉ. रजनीकांत के मार्गदर्शन में लकड़ी खिलौने के नेशनल अवार्डी रामेश्‍वर सिंह व स्‍टेट अवार्डी राजकुमार के साथ कुशल शिल्पियों ने रुद्राक्ष भवन के मॉडल को एक सप्‍ताह में तैयार किया है। वहीं लल्‍लापुरा निवासी मास्‍टर शिल्‍पी मुमताज अली ने जरदोजी और रुद्राक्ष के दानों से पीले रंग का अद्भुत अंगवस्‍त्र तैयार किया है। इसमें जरी से ही उकेरकर रुद्राक्ष लिखा है।

Share:

किराए पर घर ले जाएं फ्लैगशिप फोन्स, कई वेबसाइट्स दे रही यह सुविधा

Thu Jul 15 , 2021
  नई दिल्ली। क्या आप जानते हैं कि लेटेस्ट स्मार्टफोन को इस्तेमाल करने के लिए आपको उसे खरीदने की जरूरत नहीं है? अजीब लग रहा है न सुनकर, लेकिन यह सच है। ऐसा इसलिए क्योंकि अब फोन को आप रेंट यानी किराए पर भी ले सकते हैं। अगर आंकड़ों पर गौर किया जाए तो हर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved