img-fluid

INDORE : अनलॉक-5 की गाइडलाइन के आधार पर आज प्रशासन जारी करेगा आदेश

July 15, 2021

सिनेमा, स्टेडियम सहित अन्य गतिविधियों को दी मंजूरी… 31 जुलाई तक बढ़ाया रात्रि कर्फ्यू भी
इंदौर।  मुख्यमंत्री (Chief Minister) की घोषणा के बाद कल शाम गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा (Dr. Rajesh Rajoura) ने 14 बिन्दुओं पर अनलॉक (Unlock)-5 की गाइडलाइन जारी की, जिसके आधार पर आज कलेक्टर भी इंदौर के लिए आदेश जारी करेंगे, जिसमें सिनेमा घरों (Cinema houses) के साथ सभी तरह की खेलकूद (Sports) की गतिविधियां भी स्टेडियम में शुरू हो सकेगी, मगर दर्शक शामिल नहीं होगी। 31 जुलाई तक रात्रि कर्फ्यू भी जारी रहेगा।


कोरोना संक्रमण (Corona transition) अब प्रदेशभर में न्यूनतम रह गया है। इंदौर में तो कल मात्र 2 मरीज ही मिले हैं, जिसके चलते मुख्यमंत्री ने स्कूल-कॉलेजों (School-colleges) को खोलने की घोषणा भी की है, जिसके लिए अलग से गाइडलाइन जारी होगी। इसके पूर्व सिनेमा सहित अन्य गतिविधियों के लिए मुख्यमंत्री की घोषणा के मद्देनजर कल शाम सभी कलेक्टरों के लिए गृह विभाग ने गाइडलाइन जारी कर दी जो तत्काल प्रभाव से इंदौर सहित प्रदेशभर में लागू भी हो गई है। हालांकि कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh) आज इस गाइडलाइन के आधार पर आदेश जारी करेंगे। कोचिंग संस्थाएं अभी बंद रहेंगी। मगर प्रशिक्षण कार्यक्रम 50 फीसदी क्षमता के साथ संचालित हो सकेंगे। सभी धार्मिक स्थल खुले रहेंगे, लेकिन 6 से अधिक व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक रहेगी। शॉपिंग मॉल सहित निजी कार्यालय, दुकानें व अन्य प्रतिष्ठान रात 10 बजे तक खुल सकेंगे। 50 प्रतिशत क्षमता के साथ सिनेमा घर, जिम, फिटनेस सेंटर भी खुलेंगे। होटल, बार, क्लब को भी रात 10 तक की अनुमति है।

Share:

सरकार की नीति से पढ़ाकू बच्चों को हुई परेशानी, नंबर गलत चढ़ाने की लापरवाही से कई बच्चों का रिजल्ट बिगड़ा

Thu Jul 15 , 2021
जो छात्र हर बार 90 प्रतिशत से ज्यादा ला रहा था उसके आए 40-50 प्रतिशत इन्दौर।  इस बार माशिमं की 10वीं कक्षा की परीक्षा नहीं हुई। स्कूल संचालकों (School Operators) से ही छात्रों के अद्र्धवार्षिक, त्रिमासिक व प्री-बोर्ड की परीक्षा के परिणामों के आधार पर ओएमआर शीट (OMR Sheet) भरवाई गई थी। उसके आधार पर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved