• img-fluid

    24 घंटे में मिले 41 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मरीज, 581 लोगों की हुई मौत

  • July 15, 2021

    नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामले एक बार फिर बढ़े हैं. बीते 24 घंटों में देश में कोविड-19 (Covid-19) के 41 हजार 806 नए मरीज मिले. इस दौरान 581 लोगों की मौत हुई है. अच्छी खबर है कि एक दिन में 39 हजार 130 लोग स्वस्थ हुए. नए आंकड़ों को मिलाकर देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 3 करोड़ 9 लाख 87 हजार 880 हो गई है. वहीं, महामारी में अब तक 4 लाख 11 हजार 989 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं. देश में फिलहाल 4 लाख 32 हजार 41 लोगों का इलाज जारी है.

    स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि देश में रिकवरी रेट बढ़कर 97.28 फीसदी हो गया है. फिलहाल, वीकली पॉजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत से कम होकर 2.21 फीसदी है. अच्छी खबर है कि लगातार 24 दिनों से डेली पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम बना हुआ है. मौजूदा आंकड़ा 2.15 प्रतिशत पर है. साथ ही सरकार ने कहा है कि जांच की क्षमता में इजाफा हुआ है.

    इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने जानकारी दी है कि देश में अब तक 43 करोड़ 80 लाख 11 हजार 958 नमूनों की जांच की जा चुकी है. वहीं, 14 जुलाई को 19 लाख 43 हजार 488 सैंपल जांचे गए थे. तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए शासन और प्रशासन सतर्क नजर आ रहा है. गृहमंत्रालय ने हाल ही में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोविड-19 के नियमों के संबंध में पत्र लिखा है.


    खबर है कि गृह सचिव ने राज्यों से कहा है कि भीड़ वाली जगहों को विनियमित करने के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए जाएं. साथ ही नियमों का उल्लंघन कर रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा गया है. इसके अलावा राज्य सरकारों यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि कोविड संबंधी व्यवहार को लागू किए जाने में किसी तरह की ढिलाई होने पर संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया जाए.

    आज से मुंबई में गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण
    बृह्नमुंबई महानगरपालिका गुरुवार से पूरे मुंबई शहर में गर्भवती महिलाओं को कोविड-19 वैक्सीन देने की शुरुआत करेगी. कोविड एक्सपर्ट्स टास्क फोर्स की सिफारिशों के बाद यह फैसला लिया गया है. खबर है कि बीएमसी मुंबई में 35 केंद्रों की शुरुआत करेगी, जिनमें गर्भवती महिलाओं को वैक्सीन दी जाएगी.

    Share:

    अभिनेता जैकी भगनानी पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली मॉडल को मिली जान से मारने की धमकी

    Thu Jul 15 , 2021
      नई दिल्ली। मॉडल अपर्णा (Apernah) ने मई में अभिनेता जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani), फोटोग्राफर जूलियन कॉलस्टन (Colston Julian) और सात अन्य के खिलाफ बलात्कार और छेड़छाड़ के आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराई थी. बांद्रा पुलिस स्टेशन में अपने बयान में अपर्णा ने बॉलीवुड इंडस्ट्री के नौ लोगों का नाम लिया था. इनमें टी-सीरीज […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved