• img-fluid

    Twitter: छह महीने में भारत ने मांगी सबसे अधिक अकाउंट से जुड़ी जानकारी, कंपनी ने जारी की रिपोर्ट

  • July 15, 2021

    नई दिल्ली। पिछले साल जुलाई से दिसंबर के बीच सरकार की ओर से खाते की सूचना के लिए ट्विटर को भारत में सबसे ज्यादा अनुरोध मिले। दुनियाभर में किए गए इस तरह के अनुरोधों में भारत की हिस्सेदारी 25 प्रतिशत है। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ने बुधवार को यह जानकारी दी।

    ट्विटर ने अपनी पारदर्शिता रिपोर्ट वाले ब्लॉग में कहा कि भारत सामग्री को हटाने की कानूनी मांगों की संख्या के लिहाज से भी जापान के बाद दूसरे स्थान पर है। कंपनी ने इस तरह के अनुरोधों की जानकारी देने के लिए साल में दो बार रिपोर्ट जारी करती है।


    ट्विटर ने अपने नए ब्लॉग ने कहा कि उसने दुनियाभर की सरकारों के इस तरह के अनुरोधों में से 30 प्रतिशत अनुरोधों के जवाब में कुछ या पूरी सूचना मुहैया कराई। कंपनी ने कहा कि सरकार की ओर से सूचना के अनुरोधों का भारत सबसे बड़ा स्रोत है और दुनियाभर से मिले अनुरोधों में उसकी हिस्सेदारी 25 प्रतिशत है। इसके बाद अमेरिका का स्थान है जिसकी हिस्सेदारी 22 प्रतिशत है।

    ट्विटर ने बताया कि सामग्री को हटाने की कानूनी मांगों की संख्या के लिहाज से शीर्ष पांच देशों में क्रमश: जापान, भारत, रूस, तुर्की और दक्षिण कोरिया आते हैं। यहां यह उल्लेख करना जरूरी है कि ट्विटर भारत में नए सूचना प्रौद्योगिकी नियमों का पालन ना करने के लिए सरकार के निशाने पर रही है।

    Share:

    जैव प्रेरक के अवैध निर्माण एवं पैकिंग के मामले में FIR दर्ज

    Thu Jul 15 , 2021
    जबलपुर। अवैध रूप से जैव प्रेरक के निर्माण एवं पैकिंग के मामले में कृषि विभाग (Agriculture department in terms of packing) द्वारा जय किसान बीज भंडार के प्रोप्राईटर भारत खत्री (Bharat Khatri, Proprietor of Kisan Beej Bhandar)  के विरूद्ध बुधवार को माढ़ोताल पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। उपसंचालक किसान कल्याण एवं कृषि […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved