img-fluid

मेरे लिए ये बड़ी उपलब्धि है कि मैं टीम इंडिया का कप्तान बना हूं: शिखर धवन

July 15, 2021

 

नई दिल्ली। भारत (India) और श्रीलंका (Srilanka) के बीच सीरीज शुरू होने में अब चार ही दिन का वक्त शेष बचा है. 18 जुलाई को पहले वन डे में भारत (India) और श्रीलंका (Srilanka) की टीमें आमने सामने होंगी. सीरीज में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को टीम इंडिया (Team India) का कप्तान बनाया गया है. वे पहली बार टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी कर रहे हैं. इस बीच शिखर धवन (Shikhar Dhawan) पहली बार टीम इंडिया के कप्तान बनकर काफी खुश हैं. उनके पास हर तरह के क्रिकेट का लंबा अनुभव है. उनके लिए ये गौरव का क्षण होगा, जब वे पहली बार बतौर कप्तान श्रीलंका (Srilanka) में टॉस के लिए मैदान में उतरेंगे.

इस बीच कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने कहा है कि मेरे लिए ये बड़ी उपलब्धि है कि मैं टीम इंडिया (Team India) का कप्तान बना हूं. उन्होंने कहा कि टीम इंडिया के कोच इस सीरीज के लिए राहुल द्रविड़ को बनाया गया है, जब शिखर धवन ने पहली बार रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) खेलना शुरू किया था, तब वे उनके साथ खेले थे. तभी से राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और शिखर धवन एक दूसरे को अच्छी तरह से जानते हैं. ये पहली बार नहीं है, जब शिखर धवन टीम के कप्तान बने हों और राहुल द्रविड़ कोच हों. जब शिखर धवन इंडिया ए के लिए खेल रहे थे और कप्तान बने थे, तब भी राहुल द्रविड़ कोच थे. इस तरह से दोनों का लंबे समय से साथ है. एक बार फिर दोनोें मिलकर लंका फतेह करने की तैयारी में हैं. देखना होगा कि टीम किस तरह का प्रदर्शन करती है. 


श्रीलंका दौरे पर जाने वाली टीम में टीम इंडिया के कई दिग्गज शामिल नहीं हैं. विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी इस वक्त इंग्लैंड में हैं और वहीं पर चार अगस्त से इंग्लैंड के साथ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है. इसलिए ये खिलाड़ी इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. बड़े खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी में युवा और आईपीएल में अच्छा खेल दिखाने वाले खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. उनके लिए ये अच्छा मौका होगा कि और अच्छा प्रदर्शन कर टीम इंडिया में अपनी जगह सुरक्षित करें. 

Share:

दुनिया में बढ़ रहा विषैले पारे का खतरा, छाया इंसान और जानवरों के जीवन पर संकट

Thu Jul 15 , 2021
वाशिंगटन। हमारी धरती कई संकटों से एक साथ जूझ रही है। इसी कड़ी में एक और चिंताजनक बात सामने आई है। एक नवीन अध्ययन में बताया गया है कि दुनिया भर में विषैले पारे (toxic mercury) का खतरा बढ़ रहा है, जो इंसानों के साथ-साथ वन्य जीवों व जलीय जीवों के लिए भी घातक है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved