img-fluid

WTC 2023 : ICC ने नई टेस्ट चैंपियनशिप के लिए WTC के नियमों में किया बड़ा बदलाव

July 15, 2021

 

नई दिल्ली । विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021 (WTC2021) के लिए टीम इंडिया (Team India) ने जीतोड़ मेहनत की. लगातार मैच और सीरीज भी जीतीं, लेकिन आखिर में आकर उसे फाइनल में न्यूजीलैंड (New Zealand) के हाथों हार का सामना करना पड़ा, इसी के साथ विराट कोहली (Virat Kohli) का बतौर कप्तान आईसीसी ट्रॉफी (ICC Trophy) जीतने का सपना भी चकनाचूर हो गया. अब टीम इंडिया (Team India) एक बार फिर नए सिरे से अगली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के लिए मैदान में उतरने जा रही है. इसके साथ ही आईसीसी (ICC) ने नई टेस्ट चैंपियनशिप के लिए नियमों का भी ऐलान कर दिया है. टीम इंडिया इंग्लैंड (England) के साथ जब पहले टेस्ट के लिए मैदान में उतरेगी तो वही उसका अगले सीजन का पहला मैच होगा. 

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के तहत टीम इंडिया (Team India) अपने अभियान का आगाज इंग्लैंड (England) के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से करेगी. इस सीरीज का पहला मैच चार अगस्त से खेला जाएगा. टेस्ट चैंपियनशिप के तहत टीम इंडिया छह सीरीज खेलेगी, इसमें तीन भारत में होंगी और तीन विदेशी सरजमीं पर खेली जाएंगी. इंग्लैंड के साथ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के अलावा भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका से उसी के घर में तीन टेस्ट खेलेगी, वहीं बांग्लादेश के खिलाफ भी वहीं पर दो टेस्ट खेले जाएंगे. वहीं अगर घरेलू सीरीज की बात करें तो टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच घर पर दो टेस्ट की सीरीज होगी. न्यूजीलैंड इसी सीरीज स अपने अभियान का आगाज करेगी. श्रीलंका की टीम भारत दौरे पर आएगी और भारत (India) के साथ तीन टेस्ट खेलेगी. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत आकर हमारे घर में चार टेस्ट मैच खेलेगी. इसके बाद टॉप पर रहने वाली दो टीमों के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा. 


इस बीच आईसीसी ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के दूसरे संस्करण के लिए अंक प्रणाली में बदलाव की पुष्टि की है. आगामी डब्ल्यूटीसी के प्रत्येक मैच में अब समान अंकों के लिए मुकाबला होगा. नए नियम के अनुसार, जीतने पर 12 अंक, ड्रॉ पर चार और टाई रहने पर छह अंक मिलेंगे. आईसीसी के कार्यवाहक मुख्य अधिकारी जिओफ एलारडिस ने बयान जारी कर कहा है कि हमें फीडबैक मिला था कि पिछले अंक प्रणाली में बदलाव की जरूरत थी. क्रिकेट समिति ने इस पर विचार किया और सभी मैच के लिए नई अंक प्रणाली का प्रस्ताव रखा. डब्ल्यूटीसी के पहले संस्करण में नौ टीमों को छह-छह मैच खेलने थे जिसमें तीन घर में और तीन विदेश में खेलने थे.

Share:

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ से पहले भारतीय टीम की बढ़ी चिंता, दो खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव

Thu Jul 15 , 2021
नई दिल्ली। इंग्लैंड (England) के खिलाफ शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज़ (test series) से पहले भारतीय क्रिकेट टीम से चिंता बढ़ाने वाली खबर सामने आई है. टीम इंडिया (Team India) के दो प्लेयर्स कोरोना पॉजिटिव (corona positive) पाए गए हैं. ये तब हुआ है जब वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के बाद से ही टीम इंडिया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved