img-fluid

केंद्रीय खेल मंत्री ने टोक्यो ओलंपिक के लिए जाने वाले भारतीय दल के लिए चियर सॉन्ग ‘हिंदुस्तानी वे’ लांच किया

July 15, 2021

 

नई दिल्ली ।  केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur ) ने टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) के लिए जाने वाले भारतीय दल के लिए अधिकारिक चियर सॉन्ग (cheer song) लांच किया है. ‘हिंदुस्तानी वे’ शीर्षक वाले इस गीत को युवा पॉप गायिका अनन्या बिड़ला (pop singer ananya birla) ने गाया है और इसे अनुभवी भारतीय संगीतकार एआर रहमान (AR Rahman) ने संगीतबद्ध किया है. इस मौके पर अनुराग, रहमान और अनन्या के अलावा केंद्रीय खेल राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक, भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा और महासचिव राजीव मेहता सहित अन्य लोग मौजूद थे.

अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur )ने इस प्रोजेक्ट के लिए कलाकारों को धन्यवाद देते हुए कहा कि मैं एआर रहमान (AR Rahman) और अनन्या बिड़ला (ananya birla) को इस पहल के लिए धन्यवाद देता हूं. उन्होंने इस संगीत को जोश के साथ गाया. आपने टीम इंडिया (Team India) और चियर फॉर इंडिया के लिए इस गाने के माध्यम से रुचि दिखाई. मैं सभी से अपील करता हूं कि इस गाने को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें. प्रमाणिक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो जाने वाले एथलीटों के लिए चियर फॉर इंडिया अभियान शुरू किया. देशभर में सभी लोगों ने इस पहल का समर्थन किया. मैं रहमान और अनन्या को इसमें साथ आने के लिए धन्यवाद देता हूं.


टोक्यो ओलंपिक में अबतक का सबसे बड़ा दल भेजेगा न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड ओलंपिक समिति (एनजेडओसी) ने इस बात की पुष्टि की है कि वह टोक्यो ओलंपिक में 211 एथलीटों के साथ अबतक का सबसे बड़ा दल भेजेगा. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, न्यूजीलैंड ओलंपिक में 22 खेलों में भाग लेगा. ओलंपिक दल में 101 महिला एथलीट शामिल हैं जो न्यूजीलैंड के इतिहास में ओलंपिक में शामिल होने वाली सर्वाधिक महिलाए एथलीट हैं.

न्यूजीलैंड के दल में 17 वर्षीय तैराक एरिका फेयरवेदर सबसे युवा ओलंपियन हैं. 51 वर्ष की इक्वेस्ट्रियन जम्पिंग एथलीट ब्रुस गॉडिन टीम के सबसे उम्रदराज सदस्य हैं. न्यूजीलैंड की तरफ से टोक्यो ओलंपिक में 118 एथलीट ओलंपिक में डेब्यू करेंगे जबकि 93 एथलीटों के पास पहले से ही ओलंपिक का अनुभव है. इस बीच, डेम वैलेरी एडम्स पांच ओलंपिक खेलों में भाग लेने वाली न्यूजीलैंड की दूसरी महिला बनकर इतिहास रचेंगी.

एनजेडओसी के प्रमुख रॉब वाडेल के अनुसार, जापान में इस समय तापमान और आद्र्रता बहुत अधिक होने के कारण, न्यूजीलैंड टीम के लिए गर्मी में तैयारी करना एक प्रमुख फोकस रहा. वाडेल ने कहा कि न्यूजीलैंड की टीम ने कोरोना प्रोटोकॉल के लिए भी तैयारी की है.

Share:

South Africa: पूर्व राष्ट्रपति जुमा को जेल भेजने के बाद हिंसा और लूटपाट, 70 से ज्‍यादा की मौत

Thu Jul 15 , 2021
जोहानिसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका(South Africa) में पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा (Former President Jacob Zuma) को जेल भेजने के बाद देश भर में हिंसा(Violence in South Africa), लूटपाट (looting) और आगजनी(arson) का दौर जारी है। हालत यह है कि सेना की तैनाती(army deployed) के बाद भी हिंसा(Violence) और आगजनी की घटनाएं बंद नहीं हो पा रही हैं। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved