इंदौर। माध्यमिक शिक्षा मंडल (Board of Secondary Education) का 10वीं कक्षा का रिजल्ट (Result) आज शाम 4 बजे घोषित होगा। कोरोना संक्रमण (Corona Transition) के चलते इस बार माशिमं की परीक्षा नहीं हुई थी, इस कारण कोई भी छात्र इस बार फेल ( Fail) नहीं होगा और न ही सप्लीमेंट्री मिलेगी। इस बार न ही प्रदेश स्तर पर और न ही जिला स्तर पर मेरिट लिस्ट (Merit List) तैयार होगी। इस बार कक्षा 10वीं की परीक्षा में इन्दौर जिले में लगभग 44312 छात्रों ने फार्म (Form) जमा किए थे। इनमें 38404 नियमित (Regular Students) और 5908 स्वाध्यायी छात्रों (Swadhyayi Students) ने फार्म (Form) जमा किया था। पूरे संभाग में कुल 1 लाख 51 हजार 177 छात्रों ने परीक्षा के लिए फार्म (Form) जमा किए थे। इनमें 1 लाख 36 हजार 443 नियमित और 14734 स्वाध्यायी छात्र (Swadhyayi Students) शामिल थे। ये सभी छात्र इस बार पास हो जाएंगे। मंडल ने विद्यार्थी और अभिभावकों के लिए विभिन्न पोर्टल ((Portal) के माध्यम से परीक्षा परिणाम जानने की सुविधा उपलब्ध कराई है। साथ ही मोबाइल ऐप (Mobile App) पर भी परीक्षा परिणाम देख सकेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved