सोनिया बनी रहेंगी स्थायी अध्यक्ष, राहुल को लोकसभा की कमान
नई दिल्ली। कांग्रेस (congress) की कार्यवाहक अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा आज बुलाई गई बैठक में पार्टी कई बड़े और अहम फैसले लेगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोनिया गांधी (sonia gandhi) जहां पार्टी की स्थायी अध्यक्ष बनीं रहेंगी वहीं मध्यप्रदेश कांग्रेस (congress) अध्यक्ष कमलनाथ (kamal nath) का कद बढ़ाकर उन्हें पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जा सकता है। इसके अलावा राहुल गांधी (rahul gandhi) को 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव ( lok sabha elections) के लिए पार्टी की कमान सौंपी जा सकती है।
विपक्ष के हमले से बचने के लिए एनडीए ने बुलाई बैठक
19 जुलाई से शुरू होने वाले संसद का मानसून सत्र काफी हंगामेदार होगा। विपक्ष के हमले से बचने के लिए एनडीए ने 18 जुलाई को एक बैठक बुलाई है, जिसमें विपक्ष के हमलों का करारा जवाब देने की रणनीति तैयार होगी। उधर सदन शांतिपूर्ण चले इसके लिए लोकसभा अध्यक्ष ओमप्रकाश बिरला (Omprakash Birla) ने भी सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इस संसद सत्र में 19 बैठकें होंगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved