• img-fluid

    अब कम पैसों में होगी कीमो थैरेपी, शहर के मिशन हास्पिटल में तैयार हो रहा है हाईडेफिनेशन सेन्टर

  • July 14, 2021

    इन्दौर।  शहर में जल्द ही कम पैसों में कैंसर पीडि़त (Cancer Victim) मरीजों की कीमो थैरेपी हो सकेगी। इसके लिए 15 लाख की लागत से मिशन हास्पिटल में हाईडेफिनेशन-डे केयर कीमो थैरेपी (Chemotherapy) सेन्टर बनाया जा रहा है। यह कार्य संस्था उम्मीद और जैन समाज के संगठन मिलकर कर रहे है।


    योगेन्द्र जैन (Yogendra Jain) सांड ने बताया कि मिशन हास्पिटल (Mission Hospital) छावनी में हाल, नर्सिंग स्टॉफ (Nursing Staff),  विद्युत और फर्नीचर की व्यवस्था उपलब्ध करा दी है, अब और अन्य सामग्री दानदाताओं से जुटाई जा रही है। यहां दस बिस्तरों की व्यवस्था होगी। डॉ. गौरव खंडेलवाल के अनुसार कीमो थैरेपी खर्च 15 से 18 हजार रुपए आता है लेकिन इस सेन्टर में काफी कम दरों पर हो सकेगी। सेन्टर का अवलोकन दिलीपसिंह जैन, कमलेश सोजतिया, विमल तांतेड, अनोखीलाल जैन, लविश बुरड, कीर्ति शाह, अनिल जैन आदि ने किया।

    Share:

    INDORE : एयरपोर्ट के नजदीक दो खुले कूड़ा स्थल होंगे बंद

    Wed Jul 14 , 2021
    अथॉरिटी ने भी ली कड़ी आपत्ति, बर्ड हिटिंग के बढ़ सकते हैं प्रकरण, इंदौर। एयरपोर्ट (airport) पर बर्ड हिटिंग (bird hitting) यानी विमानों ( planes) को पक्षियों ( birds) से टकराने से रोकने के लगातार प्रयास किए जाते रहे हैं। अभी पटाखे (firecrackers) फोडऩे आदि तरीकों से पक्षियों ( birds) को भगाया जाता है। अभी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved