• img-fluid

    इंदौर के 11 हजार बच्चों की खुलेगी लॉटरी

  • July 14, 2021

    • बड़े स्कूलों में मुफ्त शिक्षा का मिलेगा सौभाग्य
    • 14 हजार से अधिक ने किया था आवेदन, कई पालक नहीं करा पाए सत्यापन

    इन्दौर। बड़े निजी स्कूलों (Private Schools) में एडमिशन (Admission) पाने के लिए आरटीई (RTE) के तहत इन्दौर जिले (Indore District) में 14 हजार से अधिक लोगों ने अपने बच्चों के लिए आवेदन (Application) किया था। लेकिन सत्यापन (Verification) की निर्धारित तारीख तक सिर्फ लगभग 11 हजार लोगों ने सत्यापन (Verification) कराया। जिसके कारण अब लॉटरी (Lottery) इन सत्यापित (Verified) हुए आवेदनों ((Application) की ही लगेगी।


    इन्दौर जिले (Indore District) में निजी स्कूलों (Private Schools) में 1250 हजार से अधिक सीटें वंचित समूह के बच्चों के लिए आरक्षित (Reserved) की गई है। गत 10 जून से आवेदन (Application) लिए जा रहे थे। पहले इसकी तारीख 30 जून आखरी थी जिसे बढ़ाकर 9 जुलाई कर दिया गया था। इस दौरान 14 हजार से अधिक लोगों ने बड़े स्कूलों में पढ़ाने के लिए अपने बच्चों के लिए आवेदन (Application) किए लेकिन 12 जुलाई तक सत्यापन (Verification) कराने की अंतिम तिथि भी तब तक सिर्फ 11 हजार ने ही दस्तावेज (Documents) सत्यापित करा सके। कई पालक बाहरी जिले के होने के कारण उनके फार्म निरस्त कर दिए गए। वहीं कई पालक अपने मूल दस्तावेज (Documents) सत्यापन (Verification) कर्ताओं के समक्ष प्रस्तुत नहीं कर सके। इस कारण 3 हजार आवेदन कम हो गए।

    एक दिन पहले खुल सकती है लॉटरी
    मिली जानकारी के अनुसार अब आरटीई (RTE) के तहत खुलने वाली लॉटरी (Lottery) एक दिन पहले खुल सकती है। पहले यह 16 जुलाई को खुलने वाली थी लेकिन बताया जा रहा है कि अब यह गुरूवार 15 जुलाई को खुल सकती है। गुरुवार सुबह शिक्षा मंत्री द्वारा एक समारोह में लॉटरी (Lottery) खोली जाएगी। प्रदेश में लगभग 2 लाख से अधिक बच्चों को निजी स्कूलों (Private Schools) में प्रवेश मिल सकेगा। गत वर्ष आरटीई (RTE) के तहत एडमिशन  (Admission)  नहीं हो पाए थे। उन बच्चों को भी एडमिशन (Admission) के लिए अलग से लॉटरी (Lottery) खुलेगी।


    Share:

    INDORE : गांव की स्वच्छता पर फिल्म बनाओ, 2 लाख तक के पुरस्कार पाओ

    Wed Jul 14 , 2021
    आम जनता सहित सरकारी नौकरी करने वाले भी बना सकते हैं फिल्म…प्रविष्टि भेजने की अंतिम तिथि 15 अगस्त इंदौर। ग्रामीण क्षेत्रों (rural areas) में स्वच्छता ( cleanliness) को लेकर संदेश देती लघु फिल्म ( short film) बनाकर दो लाख तक के पुरस्कार जीते जा सकते हैं। इसमें आम जनता के साथ ही शासकीय विभागों (government […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved