देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने जीवन की रक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए आगामी कांवड़ यात्रा को स्थगित रखने (postponement of upcoming kanwar yatra) का निर्णय लिया है।
सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कावड़ यात्रा के संबंध में सचिवालय में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में यह निर्णय लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना का डेल्टा प्लस वेरिएंट पाए जाने और तीसरी लहर की आशंका और देश-विदेश में इसके दुष्प्रभावों पर गहन विचार-विमर्श किया गया। इस संबंध में विशेषज्ञों की राय पर भी विचार के बाद कावड़ यात्रा स्थगित करने का निर्णय लिया गया।
मुख्यमंत्री ने सचिव गृह और पुलिस महानिदेशक को यथोचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने पड़ोसी राज्यों के अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए प्रभावी कार्यवाही के लिए अनुरोध करने को कहा ताकि महामारी को रोकने में सफल हो सके।
बैठक में मुख्य सचिव डाॅ एस एस संधु,अपर मुख्य सचिव आनंदबर्द्धन, पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved